profilePicture

रेल गेट में फंसा छोटा हाथी, गुजर गयी ट्रेन

अंडाल : साइंथिया अंडाल डीएमयू के जाने के लिए बंद किये गये काजोड़ा रेल गेट के अंदर छोटा हाथी वाहन बुधवार को फंस गया. इसके बाद ट्रेन चालक ने काफी धीमी गति से ट्रेन निकाला. स्थानीय निवासियों के अनुसार इस तरह की गतिविधियों से बड़ा हादसा हो सकता है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 1:04 AM

अंडाल : साइंथिया अंडाल डीएमयू के जाने के लिए बंद किये गये काजोड़ा रेल गेट के अंदर छोटा हाथी वाहन बुधवार को फंस गया. इसके बाद ट्रेन चालक ने काफी धीमी गति से ट्रेन निकाला. स्थानीय निवासियों के अनुसार इस तरह की गतिविधियों से बड़ा हादसा हो सकता है.

काजोड़ा स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि ट्रेन के गुजरने का समय हो गया था. केबिन मैन ने िसग्नल दिया. इसके बाद भी वाहन तेजी से निकले का प्रयास करने लगे. गेट के बंद होने के दौरान छोटा हाथी वाहन फंस गया. काफी प्रयास के बाद भी गेट नहीं खुला.

इसके बाद उक्त वाहन को एक किनारे किया गया तथा ट्रेन चालक ने धीमी गति से ट्रेन को निकाला और काजोड़ा स्टेशन पर रोका. स्थानीय सोना चांदी दुकानदार दिनेश वर्मा, चाय विक्रेता माधव पाल, पान विक्रेता बामा दां ने कहा कि काजोड़ा रेल गेट हर दो घंटे में दो बार बंद होता है. यहां एक पुलिस की जरुरत थी, जो कंट्रोल कर दोनो रास्ते गोलाई एवं खास काजोड़ा पर कंट्रोल रखेगा. जाम के चलते छोटा हाथी वाहन रेल गेट के अंदर फंस गया.

Next Article

Exit mobile version