मिश्रीडांगा में प्रेमी युगल का फंदे से लटकता शव बरामद

जामुड़िया : मिश्रीडांगा के माझीपाड़ा िस्थत खदान से पुिलस ने तपन मुर्मू (20) तथा 16 वर्षीय किशोरी लक्खी हेम्ब्रम के शव बरामद िकये. दोनों कपड़े के फंदे से लटक रहे थे. उनके हाथ और पैर बंधे थे. शव के समीप िमले सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है. इसमें प्रेम-संबंध को स्वीकारने में घरवालों की अनिच्छा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 11:33 PM
जामुड़िया : मिश्रीडांगा के माझीपाड़ा िस्थत खदान से पुिलस ने तपन मुर्मू (20) तथा 16 वर्षीय किशोरी लक्खी हेम्ब्रम के शव बरामद िकये. दोनों कपड़े के फंदे से लटक रहे थे. उनके हाथ और पैर बंधे थे.
शव के समीप िमले सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है. इसमें प्रेम-संबंध को स्वीकारने में घरवालों की अनिच्छा का िजक्र है. पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये िजला अस्पताल भेज िदया.
हालांकि, मृतका लक्खी की मां पुतुल हेम्ब्रम का कहना है िक उनकी हत्या कर शव को लकड़ी के सहारे कपड़े के फंदे से लटका िदया गया है. दोनों के कमर के पास का िहस्सा एवं हाथ पैर बंधे थे. दूसरी ओर तपन मुर्मू की मां रेबू मुर्मू ने बताया िक उनका बेटा कभी ट्रैक्टर चलाता था तो कभी दिहाड़ी मजदूरी करता था. वह लक्खी से प्रेम करता था. उन्हें उसके संबंध से कोई आपत्ति नहीं थी.
उसके मित्र बापी मुर्मू ने बताया िक तपन लक्खी वर्षों से एक दूसरे को चाहते थे. सरस्वती पूजा के दौरान उसने कहा िक वे दोनों घर कहीं चले जायेंगे. लेिकन िकसे मालूम था िक उनके शव िमलेंगे.
लक्खी तथा तपन दोनों ही मंगलवार सुबह से घर से गायब थे. दोनों के परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे. लक्खी ने आठवीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. वह बोिरंगडांगा स्कूल में पढ़ती थी.

Next Article

Exit mobile version