राहुल, येचुरी, राजा का पुतला दहन

सीतारामपुर : जेएनयू व यादवपुर यूनिवर्सिटी में भारत विरोधी नारे लगाने वाले अलगाववादियों का समर्थन करनेवाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचूरी, सीपीआइ सांसद डी राजा का पुतला दहन कुल्टी मंडल भाजपा कर्मियों ने गुरुवार को नियामतपुर मोड़ के समीप किया गया. इन तीनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 11:34 PM
सीतारामपुर : जेएनयू व यादवपुर यूनिवर्सिटी में भारत विरोधी नारे लगाने वाले अलगाववादियों का समर्थन करनेवाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचूरी, सीपीआइ सांसद डी राजा का पुतला दहन कुल्टी मंडल भाजपा कर्मियों ने गुरुवार को नियामतपुर मोड़ के समीप किया गया. इन तीनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
भाजपा नेता एसएन लांबा, राज्य कमेटी के सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्या, जिला महासचिव डॉ एके पोद्दार, कुल्टी मंडल भाजपा अध्यक्ष राम इकबाल सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने नियामतपुर न्यू रोड मोड़ से रैली निकाली. रैली जीटी रोड, लिथुरिया सीतारामपुर स्टेशन रोड होती हुयी नियामतपुर मोड़ में जाकर सभा में बदल गयी. वक्ताओं ने कहा कि देश में कुछ नेता वोट बैंक की राजनीति करते हुए देश को अलगाववादी नेताओं के हाथों में सौंप देना चाहते है.
जेएनयू की घटना पूरे देश ने देखा, जिसमें अलगावादी समर्थकों के साथ जेएनयू के कुछ छात्र भारत विरोधी नारे लगाये. देश विरोधी बातें करते है जब उस पर पुलिस व कानून कार्रवाई करता है तो देश के नेता राहुल गांधी, सीताराम येचूरी, डी राजा आदि इन राष्ट्र विरोधी लोगों के समर्थन में लग जाते हैं. टींकू वर्मा, अप्पू आचार्य, अमित घोष, विनोद सिंह सोलंकी, अमित गोराई, अख्तर इकबार अहमद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version