बढ़े सफाई कर्मियों की संख्या, उपलब्ध हो पर्याप्त संसाधन

आसनसोल : बोरो तीन नंबर कमेटी चेयरमैन गुलाम सरवर ने अधीनस्थ इलाके में सफाई के मुद्दे पर कार्यालय में सुपरवाइजरों और सफाईकर्मियों के साथ बैठक की. चेयरमैन श्री सरवर ने बताया कि आसनसोल में सफाई की स्थिति से शहर के साथ-साथ पूरा देश भी अवगत हो गया है. स्वच्छ शहर बनाने के मुद्दे पर प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 11:15 PM
आसनसोल : बोरो तीन नंबर कमेटी चेयरमैन गुलाम सरवर ने अधीनस्थ इलाके में सफाई के मुद्दे पर कार्यालय में सुपरवाइजरों और सफाईकर्मियों के साथ बैठक की. चेयरमैन श्री सरवर ने बताया कि आसनसोल में सफाई की स्थिति से शहर के साथ-साथ पूरा देश भी अवगत हो गया है.
स्वच्छ शहर बनाने के मुद्दे पर प्रशासन व नगर निगम सभी प्रयासरत हैं. इसमें सफाई कर्मियों की निर्णायक भूमिका है. उन्होंने सफाई कर्मियों से कार्य संबंधी सुझाव मांगे. सफाई कर्मियों ने बताया कि उन्हें सफाई संबंधी पर्याप्त उपकरण नहीं मिलते. कुछ वार्ड बड़े हो चुके हैं.
उस के अनुसार सफाई कर्मियों की संख्या व संसाधन बढ़ाने होंगे. श्री सरवर ने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर वे मेयर से विचार विमर्श करेंगे. लेकिन फिलहाल सीमित संसाधन में ही कार्य जारी रखना होगा. बेहतर काम करना है. दसों बोरों में बोरो वाइज बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मी को दुर्गा पूजा के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में दीपक गुप्ता, सुशांत दास, उज्जवल बाउरी, बाप्पा मंडल, वरूण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version