19 प्रार्थियों के भाग्य का होगा फैसला
रानीगंज. कोलकाता पिंजरा पोल सोसाइटी की रानीगंज शाखा की प्रबंधकीय कमेटी के चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गई है. 10 मार्च को होने वाले चुनाव पर रानीगंज के गो प्रेमियों की नजर िटकी हुई है. मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सरांया की देखरेख में चुनाव संपन्न होगा. प्रमोद जैन, अशोक सर्राफ तथा हर्षवर्धन खेतान श्री सरांया […]
रानीगंज. कोलकाता पिंजरा पोल सोसाइटी की रानीगंज शाखा की प्रबंधकीय कमेटी के चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गई है. 10 मार्च को होने वाले चुनाव पर रानीगंज के गो प्रेमियों की नजर िटकी हुई है. मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सरांया की देखरेख में चुनाव संपन्न होगा. प्रमोद जैन, अशोक सर्राफ तथा हर्षवर्धन खेतान श्री सरांया का सहयोग करेंगे. 19 सीटों के लिये चुनाव होगा. 702 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. गो सेवा ग्रुप तथा दलिया ग्रुप के बीच मुकाबला है.
गो सेवा ग्रुप के मुखिया रमेश लोयलका तथा दलिया ग्रुप के ललित खेतान मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के िलये जी जान से जुट गये हैं. सोशल मीिडया का भी सहारा िलया जा रहा है. विकास के मुद्दों को उठाया जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. उल्लेखनीय है िक 19 सीटों के लिये होने वाले निर्वाचन में 49 प्रार्थियों ने नामांकन भरा था. बाद में ग्यारह ने नामांकन वापस ले िलया. दोनों टीम के 19-19 उम्मीदवार मैदान में है.
बेहतर सेवा देने का िकया जा रहा वादा: गो सेवा ग्रुप ने चुनावी घोषणा पत्र के तहत गौशाला को िवत्तीय तौर पर मजबूत करने का वादा िकया. अरविंद सिंघानिया ने बताया िक रानीगंज गौशाला को इतना स्वावलंबी बनाना है ताकि वह अपना खर्च खुद वहन कर सके. जो गायें दूध नहीं देती हैं, उनके रहने के लिये अतिरिक्त भूखंड की तलाश की जायेगी. गायों का अंतिम संस्कार करने के िलये अलग से व्यवस्था करनी है. उन्होंने बताया िक गौशाला में दूध की मात्रा बढ़ाकर प्रति लीटर एक से दो रुपये कम कीमत पर दूध प्रदान करना है. गाय के गोबर से खाद, गो मूत्र से दवा बनानी है. दूसरी ओर दलिया ग्रुप के राजा गोयनका ने कहा िक सर्वप्रथम गायों के चरने के लिये भूमि की व्यवस्था की जायेगी.
गोबर का सटीक प्रयोग कर गोबर गैस प्लांट बनाया जायेगा. गोमूत्र से दवा बनेगी. गायों के खाने के िलये नाद समेत िवभिन्न िवकासमूलक कार्य करने है.
आरोप-प्रत्यारोप का भी चल रहा दौर: गो सेवक ग्रुप के अरविंद सिंघानिया ने वर्तमान सचिव पर गौशाला में अनुशासनहीनता को बढ़ावा देने, कर्मियों का निजी कार्य में लगाने, स्वजन पोषण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. इन आरोपों को दलिया ग्रुप के राजा गोयनका ने खंडन करते हुए कहा कि अध्यक्ष महोदय का गौशाला में वक्त नहीं देते हैं. वे चुनाव समय पर न हीं कराना चाहते हैं. इसका विरोध किया गया.