मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सफाई अभियान

आसनसोल : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रेलवे कार्यालय, सेवा-भवन और अन्य कार्य-स्थल के साथ-साथ वर्कशॉप में स्वच्छता अभियान जारी है. इसका समापन 15 मार्च को होगा. मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान ने मंगलवार को आसनसोल मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलायी. भविष्य में भी स्वच्छता को बनाए रखने के संकल्प के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 7:55 AM
आसनसोल : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रेलवे कार्यालय, सेवा-भवन और अन्य कार्य-स्थल के साथ-साथ वर्कशॉप में स्वच्छता अभियान जारी है. इसका समापन 15 मार्च को होगा. मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान ने मंगलवार को आसनसोल मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलायी.
भविष्य में भी स्वच्छता को बनाए रखने के संकल्प के साथ ‘स्वच्छता शपथ-पत्र’ पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए. उपाध्याय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एके मिश्र, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक डी मुखर्जी सहित कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किये.
इस अवधि के दौरान विभिन्न कार्यालयों, सेवा भवनों यथा – इलेक्ट्रिक लोको शेड, मेमू शेड, इलेक्ट्रिक लोको प्रशिक्षण केन्द्र, डीजल शेड (अंडाल), बॉक्स-एन डीपो (अंडाल), अंडाल, सीतारामपुर, मधुपुर, आसनसोल स्थित सिक लाइनों, दुर्गापुर, मधुपुर एवं अंडाल स्थित सहायक इंजीनियर कार्यालयों, अंडाल, मधुपुर स्थित सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर कार्यालय एवं सहायक बिजली, कर्षण वितरण कार्यालयों, रेलवे सुरक्षा बल बेस व बैरकों, गुड्स शेड इत्यादि विभिन्न स्थानों पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बुधवार को व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया. सभी शाखा अधिकारियों और पर्यवेक्षकों ने अपने कार्यालयों, विभागों में स्वच्छता अभियान चलाया. अपर मंडल रेल प्रबंधक इसहाक खान ने कई विभागों का निरीक्षण किया. मंडल रेल प्रबंधक भवन के परिसरों यथा- पार्किंग क्षेत्र, फुलवारी, नालियों इत्यादि स्थानों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. काफी संख्या में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों ने योगदान किया.

Next Article

Exit mobile version