350 महिला पोलिंग बूथ

दुर्गापुर : बर्दवान जिले की 25 विधानसभा सीटों के लिये 11 व 21 अप्रेल को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को बर्दवान जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन के नेतृत्व में दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित सृजनी हॉल में प्रशासनिक बैठक हुई. इसमें आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सिद्धनाथ गुप्ता, बर्दवान एसपी कुणाल अग्रवाल, बर्दवान जिला के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 12:20 AM
दुर्गापुर : बर्दवान जिले की 25 विधानसभा सीटों के लिये 11 व 21 अप्रेल को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को बर्दवान जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन के नेतृत्व में दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित सृजनी हॉल में प्रशासनिक बैठक हुई. इसमें आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सिद्धनाथ गुप्ता, बर्दवान एसपी कुणाल अग्रवाल,
बर्दवान जिला के अतिरिक्त जिलाशासक प्रणव विश्वास, दुर्गापुर महकमा शासक शंखा सांतरा, अड्डा के सीइओ सुमित गुप्ता, कटवा के महकमा शासक मृदूल हलदर, जिले के 25 थानों के प्रभारी, आइसी, एडीसीपी एवं अधिकारी मौजूद थे. जिला शासक डॉ. सौिमत्र ने कहा िक ज्वाइंट इलेक्शन कमिशन को लेकर बैठक हुई. इसमें चुनाव की तैयारी एवं उसकी समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि 42 हजार चुनाव कर्मियों को तैनात किया जायेगा. जिले में 350 महिला पोलिंग स्टेशन होंगे. 130 आदर्श पोलिंग स्टेशन होंगे. महिला पोलिंग बूथ में महिला कर्मी होंगी लेिकन सुरक्षा व्यवस्था अर्धसैनिक बल के हाथों में होगी. उन्होंने बताया कि जिला से सटे वीरभूम , बांकुड़ा, पुरुलिया और झारखंड सीमा में पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी.
चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. किसी प्रकार से चुनाव के दिन बाहर के लोगों का प्रवेश पर अंकुश लगाया गया है. अभी से ही नजर रखने का आदेश दिया गया है. चुनाव प्रचार में किसी भी राजनीतिक दल को असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. िजले में अर्धसैनिक बल की आठ कंपनियां आई हुई हैं. जरूरत पड़ने पर इसमें इजाफा िकया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version