ज्वेलरी दुकान, शो रूम में चल रही बंदी

आसनसोल/बर्नपुर : प्रस्तावित केंद्रीय बजट में एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी को पुन: लागू करने और दो लाख रूपये से अधिक के लेन देन पर पैन कार्ड की अनिवार्यता लागू करने के खिलाफ आसनसोल बुलियन मचेंट एसोसियेशन के आहृान पर बुधवार को आसनसोल महाकमा के सोने चादी की सभी दुकानो व शो रूम को बंद रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 12:21 AM

आसनसोल/बर्नपुर : प्रस्तावित केंद्रीय बजट में एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी को पुन: लागू करने और दो लाख रूपये से अधिक के लेन देन पर पैन कार्ड की अनिवार्यता लागू करने के खिलाफ आसनसोल बुलियन मचेंट एसोसियेशन के आहृान पर बुधवार को आसनसोल महाकमा के सोने चादी की सभी दुकानो व शो रूम को बंद रखा गया. ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फडरेशन ने इसका आह्वान किया था.

एसोसिएशन के सचिव आंनद अग्रवाल ने कहा कि आम बजट में एक प्रतिशत एक्साइज कर लगाने का प्रस्ताव है. जिसके विरोध में बुधवार को छोटे दुकानदारो तथा शो रूम बंद किया गया.

जिसका सीधा प्रभाव कारीगरों और ग्राहको पर पड़ हा है. वर्ष 2012 के प्रस्ताव को विरेध के बाद बाध्य होकर सरकार को वापस लेना पड़ा था. दो दिनो से चल रहा बंद रविवार को समाप्त कर दिया गया था. सोमवार को दुकाने बंद कर दी गयी. प्रतिदिन प्रदेश में करीब 60 करोड तथा सब डिवीजन में 20 करोड का के व्यवसाय के बाधित होने का आकलन है.
आसनसोल बुलियन मर्चेट एसोंसिएशन के निर्णय में बुधवार को आसनसोल तथा बर्नपुर की दुकाने बंद रखी गयी. जिसमें बर्नपुर ज्वेलरी एसोसिएशन ने भी भाग लिया. ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फडरेशन लगातार 13 मार्च तक बंद के लिये आवाहृन किया है.
फेडरेशन के निर्णय के साथ यूनियन भी दो दिवसीय बंद का आवहृन किया है. सभी दुकानो को बंद कर बैठे रहे. जिसमें सचिव आंनद अग्रवाल, चीफ एडवाइजर श्यामल चटर्जी, अध्यक्ष बादल सिंह, विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवास गुप्ता, बर्नपुर ज्वेलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष काजल पाल, सचिव दीना नाथ वर्मा, चीफ एडवाइजर अशोक कुमार ओंकार, उपाध्यक्ष प्यारे मोहन वर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version