कई कर्मी सम्मेलनों को संबोधित किया मलय ने

आसनसोल : विधानसभा चुनाव में कर्मियों के मनोबल बढ़ाने और मतदाताओं के बीच विकास का संदेश देने के उद्देश्य से आसनसोल उत्तर विधानसभा से तृणमूल प्रार्थी मलय घटक ने विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को कई कर्मी सभाओं को संबोधित किया. वार्ड संख्या 27 अंतर्गत रुप कथा सिनेमा हॉल परिसर में आयोजित सम्मेलन में श्री घटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 10:44 PM
आसनसोल : विधानसभा चुनाव में कर्मियों के मनोबल बढ़ाने और मतदाताओं के बीच विकास का संदेश देने के उद्देश्य से आसनसोल उत्तर विधानसभा से तृणमूल प्रार्थी मलय घटक ने विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को कई कर्मी सभाओं को संबोधित किया.
वार्ड संख्या 27 अंतर्गत रुप कथा सिनेमा हॉल परिसर में आयोजित सम्मेलन में श्री घटक ने कहा कि दो साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, अब समय आ गया है जनता उनसे कार्यो का हिसाब मांगे. दो सालों में उन्होंने देश को क्या दिया, पश्चिम बंगाल और आसनसोल के लिए क्या किया.जो भी किया वो बड़े पूंजी पतियों के हीत में, आम आदमी के लिये कुछ नहीं.
पांच साल में पश्चिम बंगाल सहित आसनसोल में तृणमूल ने जो कार्य किये हैं वो अकल्पनीय हैं. सारे प्रोजेक्ट जमीन पर स्थापित किये गये. स्थानीय पार्षद दीपक साव, पार्षद विवेक बनर्जी, गुरत्याम सिंह, लक्ष्मण यादव, किशोर गुप्ता, अशोक भाष्कर थे.
वार्ड 30 अंतर्गत साउथ धदका स्थित काजल बेकरी के निकट के स्थित हॉल में आयोजित कर्मी सभा में श्री घटक, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मनोज यादव, उत्पल सिन्हा, संजय पासवान उपस्थित थे.
वार्ड 26 अंतर्गत नया मोहल्ला पंचायत हॉल में आयोजित कर्मी सभा को श्री घटक, स्थानीय पार्षद नूर रफत परवीन, आसनसोल नॉर्थ तृणमूल कोर कमेटी सदस्य कुर्बान अली, उत्पल सिन्हा आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version