सभी केंद्रों पर मॉडर्न इवीएम
विस चुनाव. चुनाव आयोग ने कसी कमर बर्दवान : आगामी विधानसभा चुनाव को अबाध व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के िलये चुनाव आयोग बर्दवान के सभी विधानसभा केंद्रों में अत्याधुनिक इवीएम का इस्तेमाल करेगा. अतिरिक्त जिलाधिकारी(विकास) प्रणव विश्वास ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया िक जिले में 25 विधानसभा केंद्रों में नयी तकनीक से तैयार […]
विस चुनाव. चुनाव आयोग ने कसी कमर
बर्दवान : आगामी विधानसभा चुनाव को अबाध व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के िलये चुनाव आयोग बर्दवान के सभी विधानसभा केंद्रों में अत्याधुनिक इवीएम का इस्तेमाल करेगा. अतिरिक्त जिलाधिकारी(विकास) प्रणव विश्वास ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया िक जिले में 25 विधानसभा केंद्रों में नयी तकनीक से तैयार की गई इवीएम मशीनें लगेंगी. श्री िवश्वास ने बताया िक बर्दवान दक्षिण विधानसभा के 294 मतदान केंद्रों में ‘वोटर वैरीफाई पेपर ऑडिट टोटल इवीएम’ लगाई जायेगी. मतदान करने के बाद मतदाता पसंदीदा प्रत्याशी का फोट देख पायेंगे.
तृणमूल प्रार्थियों ने तेज िकया चुनाव प्रचार
दुर्गापुर : दुर्गापुर(पूर्व)के तृणमूल प्रार्थी प्रदीप कुमार मजुमदार और पश्चिम के अपूर्व मुखर्जी ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर िदया है. श्री मजुमदार ने वार्ड नौ में चुनाव प्रचार िकया एवं मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वार्ड पार्षद पल्लव नाग भी उनके साथ मौजूद थे. दूसरी ओर श्री मुखर्जी ने बोरो चेयरमैन धर्मेंद्र यादव, पार्षद मनोज िसंह को साथ लेकर वार्ड 13, 34 में प्रचार िकया और वोटरों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की.
श्री मुखर्जी ने कहा कि पांच वर्षों में उनके द्वारा क्षेत्र में िकये गये िवकास कार्यों की बदौलत उनकी जीत होगी. राज्य में सरकार गठित होने के बाद दुर्गापुर बैरेज की सफाई का काम पूरा िकया जायेगा.
भाजपा की कार्यकर्ता सभा: रानीगंज. आसनसोल साउथ विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में शुक्रवार को जेकेनगर बालको कम्युनिटी हॉल में कार्यकर्ता सभा आयोिजत की गई. इसमें जिलाध्यक्ष तापस राय, पूर्व अध्यक्ष निर्मल कर्मकार, जामुडिया के उम्मीदवार संतोष सिंह, जिला सचिव तपन मंडल, उपाध्यक्ष धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष उपासना उपाध्याय, शंभुनाथ गुप्ता, रानीगंज मंडल अध्यक्ष संदीप गोप, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष चाइना बोस, पार्षद भृगु ठाकुर, आशा शर्मा, सी के रेशमा, बापी व्हीलर सह काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा के दौरान तापस राय ने आपसी मतभेद भुलाकर भाजपा उम्मीदवार को जीताने का अपील की. मोदी जी के िवकास कार्य को जनता के सम्मुख रखना होगा.