झारखंड सीमा इलाकों में बनाये गये 15 नाका
आसनसोल/रुपनारायणपुर. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से कमिश्नरेट पुलिस की गतिविधियां तेज हो गयी है. सबसे संवेदनशील माने जाने वाले वेस्ट जोन के चार थाना क्षेत्र- बाराबनी, चित्तरंजन, सालानपुर और कुल्टी में प्रवेश और निकासी प्वायंट के साथ-साथ चौराहों पर नाका बनाया गया है. सभी आने जाने वाली गाड़ियों की गहन जांच […]
आसनसोल/रुपनारायणपुर. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से कमिश्नरेट पुलिस की गतिविधियां तेज हो गयी है. सबसे संवेदनशील माने जाने वाले वेस्ट जोन के चार थाना क्षेत्र- बाराबनी, चित्तरंजन, सालानपुर और कुल्टी में प्रवेश और निकासी प्वायंट के साथ-साथ चौराहों पर नाका बनाया गया है. सभी आने जाने वाली गाड़ियों की गहन जांच हो रही है. पिछले तीन माह में वेस्ट जोन में 550 वारंटी गिरफ्तार किये गये हैं.
बचे 190 वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये नियमित छापामारी चल रही है.अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो ने बताया कि क्षेत्रों में नाका की संख्या बढ़ाने और इन नाका पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के लिये चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गयी है. मंजूरी मिलते ही संख्या बढ़ायी जायेगी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है. इसके लिए छोटी-छोटी बातों को भी पमुखता दी जा रही है. वेस्ट जोन झारखंड से सटा होने के कारण काफी संवेदनशील है.
अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाते है. जिससे पुलिस की समस्याएं बढ़ जाती है. चुनाव के दौरान क्षेत्र का कोई अपराधी बाहर न भाग सके और बाहर का कोई अपराधी अंदर न आ सके, हथियार या आपत्ति सामान का आदान प्रदान न हो इसके लिये वेस्ट जोन में कुल 15 नाका बनाये गये है जहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहन जांच हो रही है. पहचान पत्र देखा जा रहा है.
चुनाव के दौरान खुले घूम रहे सभी अपराधियों को दबोचा जा रहा है. वेस्ट जोन में कुल 550 वारंटी को पकड़ा गया. बचे हुये 190 को पकड़ने के लिये नियमित छापामारी हो रही है. जिसमें सबसे अधिक सालानपुर में 71, बाराबनी में 19, चित्तरंजन में 20, कुल्टी और हीरापुर थाना में 40-40 वारंटी की तलाश चल रही है.
भाजपा प्रार्थी निर्मल ने किया चुनाव प्रचार: आसनसोल. आसनसोल उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रार्थी निर्मल कर्मकार ने सोमवार को समर्थकों संग आसनसोल जिला अस्पताल, अघोरी पाड़ा, शिव मंदिर, राम शायर मैदान संलगA इलाकों में चुनाव प्रचार तथा जन संपर्क किया.
उनके साथ भाजपा पार्षद आशा शर्मा, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद इम्यानुल व्हीलर, पार्षद उषा सिंह आदि उपस्थित थी. श्री कर्मकार ने लोगों से सुशासन ओर आसनसोल के उन्नयन के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार पांच वर्षो में पूरी तरह से असपळ रही है तथा असली परिवर्त्तन भाजपा की राज्य सरकार गठन के बाद होगा.