दुर्गापुर में तीन माकपा प्रत्याशियों ने भरा परचा
दुर्गापुर : 11 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को रानीगंज िवधानसभा क्षेत्र के माकपा प्रार्थी रुनु दत्ता, पांडेश्वर के गौरांगो चटर्जी और दुर्गापुर (पश्चिम) के संतोष देवराय ने दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय में चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दािखल िकया. नामांकन कक्ष से बाहर िनकलने के बाद माकपा प्रार्थी गौरांग […]
दुर्गापुर : 11 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को रानीगंज िवधानसभा क्षेत्र के माकपा प्रार्थी रुनु दत्ता, पांडेश्वर के गौरांगो चटर्जी और दुर्गापुर (पश्चिम) के संतोष देवराय ने दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय में चुनाव अधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दािखल िकया.
नामांकन कक्ष से बाहर िनकलने के बाद माकपा प्रार्थी गौरांग चटर्जी ने कहा िक 2011 में राज्य की जनता ने परिवर्तन की तृणमूल सरकार को मौका िदया लेिकन वह जनता के भरोसे पर खरा नहीं उतरी. साढ़े चार वर्षों में राज्य में कोई उद्योग नहीं लगा है. बेरोजगार की संख्या में वृद्धि हुई है. कानून-व्यवस्था बिगड़ गई. महिलाएं असुरक्षित हैं. राज्य में दुष्कर्म, हत्या, चोरी, छिनतई की घटनाओं में वृद्धि हुई. राज्य के लोगों ने जिन्हें चुनकर संसद और िवधानसभा में भेजा व िवकास न कर घूस ले रहे हैं.
लोगों को सारधा कांड और िस्टंग कांड हिसाब चुनाव में परिवर्तन लाकर चुकता करना चािहये. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से हुआ तो बर्दवान ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में परिवर्तन आयेगा. तृणमूल कांग्रेस की सत्ता का अंत होगा.
माकपा उम्मीदवार रुनु दत्त ने भरा परचा: रानीगंज. रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के माकपा उम्मीदवार रुनु दत्त ने गुरुवार को दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय में नामांकन परचा दाखिल िकया.
श्री दत्त के नामांकन के प्रस्तावक के रूप में रानीगंज नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अनूप मित्र तथा वर्तमान माकपा पार्षद आरिज जलेस थे. नामांकन फार्म भरे जाने को लेकर काफी संख्या में माकपा कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर मौजूद थे.