बांकुड़ा में तेज हुई चुनावी सरगरमी, हेवीवेट उम्मीदवारों ने किया नामांकन

बांकुड़ा : िजले में चुनाव की सरगरमी तेज होती जार ही है. शुक्रवार को कई हेवीवेट प्रत्यािशयों ने परचा दािखल िकया. बरजोड़ा से तृणमूल उम्मीदवार सोहेम चक्रवर्ती, छातना से शुभाशिष बटव्वल एवं बांकुड़ा से िमनती मिश्र ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर एसडीओ असीम बाला के समक्ष नामांकन दाखिल िकया. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस से िनष्कािषत होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 8:31 AM

बांकुड़ा : िजले में चुनाव की सरगरमी तेज होती जार ही है. शुक्रवार को कई हेवीवेट प्रत्यािशयों ने परचा दािखल िकया. बरजोड़ा से तृणमूल उम्मीदवार सोहेम चक्रवर्ती, छातना से शुभाशिष बटव्वल एवं बांकुड़ा से िमनती मिश्र ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर एसडीओ असीम बाला के समक्ष नामांकन दाखिल िकया.

दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस से िनष्कािषत होने के बाद कांग्रेस के िटकट से खड़ी शंपा दरीपा ने बांकुड़ा िवधानसभा केंद्र से, ओंदा िवधानसभा क्षेत्र की फारवर्ड ब्लॉक उम्मीदवार मािनक मुखर्जी तथा सालतोड़ा केंदू से भाजपा उम्मीदवार स्नेहािशष मंडल ने नामांकन दाखिल िकया.इससे पहले तृणमूल के तीनों उम्मीदवारों को लेकर रोड शो का आयोजन िकया गया. इस दौरान जगहह-जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.

दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी शंपा दरीपा भी स्कूलडांगा इलाके से कांग्रेसी तथा वामो कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन जमा देने के िलये बांकुड़ा एसडीओ कार्यालय पहुंची. नामांकन जमा करने के बाद बाहर िनकलने पर उन्होंने कहा िक उनकी लड़ाई अन्याय एवं अत्याचार के िखलाफ है.

Next Article

Exit mobile version