सात प्रत्याशियों ने जमा दिये नामांकन पत्र

कार्यवाही. आसनसोल महकमा के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन में आयी तेजी भाजपा के सैकड़ों कर्मियों ने कुल्टी से निकाली बाइक रैली आसनसोल : चुनाव आयोग के स्तर से बाइक रैली पर लगाये गये पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ अजय पोद्दार के समर्थन में शुक्रवार को कुल्टी से आसनसोल तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 8:32 AM
कार्यवाही. आसनसोल महकमा के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन में आयी तेजी
भाजपा के सैकड़ों कर्मियों ने कुल्टी से निकाली बाइक रैली
आसनसोल : चुनाव आयोग के स्तर से बाइक रैली पर लगाये गये पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ अजय पोद्दार के समर्थन में शुक्रवार को कुल्टी से आसनसोल तक बाइक रैली निकाली गयी. डॉ पोद्दार ने शुक्रवार को महकमाशासक कार्यालय परिसर में बने केंद्र में चुनावी नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनाव अधिकारी सह महकमाशासक प्रलय रायचौधरी ने कहा कि मिली शिकायत की जांच करने के आदेश दिये गये हैं.
रिपोर्ट के आलोक में उचित कार्रवाई की जायेगी.
सनद रहे कि मुख्य चुनाव आयुक्तने पिछले दिनों राज्य मुख्यालय का दौरा किया था. उस दौरान उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. विपक्षियों ने आरोप लगाया था कि बाइक रैली के माध्यम से सत्ताशीन पार्टी विपक्षी कर्मियों व समर्थकों के बीच आतंक कायम करती है.
इस कारण चुनाव के दौरान बाइक रैली निकालने पर रोक लगायी जाये. इसके आधार पर चुनाव आयोग के मुख्य सचिव ने 17 मार्च को सभी चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया कि टुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में किसी भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार को बाइक रैली निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसका उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के तहत आगामी 21 मई तक जिले में कहीं भी बाइक रैली निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
इसके बाद भी कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ पोद्दार के समर्थन में सैक ड़ों बाइक चालकों ने कुल्टी से आसनसोल कोर्ट तक रैली निकाली. शिकायत मिलने के बाद महकमाशासक श्री रायचौधरी ने इसकी जांच के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version