सावित्री मित्रा जमकर कर रही हैं चुनाव प्रचार
मालदा : वाम मोरचा शासनकान में बाढ़ से प्रभावित लोगों को ममता बनर्जी ने काफी मदद की है. सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विस्थापित परिवारों के लिए विशेष पैकेज की शुरूआत की़ उनके पुनर्वास की व्यवस्था की गयी़ ममता बनर्जी की इसी दरियादिली को मानिकचक विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के समक्ष […]
मालदा : वाम मोरचा शासनकान में बाढ़ से प्रभावित लोगों को ममता बनर्जी ने काफी मदद की है. सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विस्थापित परिवारों के लिए विशेष पैकेज की शुरूआत की़ उनके पुनर्वास की व्यवस्था की गयी़ ममता बनर्जी की इसी दरियादिली को मानिकचक विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के समक्ष पेश कर तृणमूल उम्मीदवार सावित्री मित्रा इस बार चुनावी वैतरणी पार करना चाहती हैं. इसकी वजह से कांग्रेस की परेशानी बढ़ गयी है.
इलाके के हैवीवेट कांग्रेसी नेताओं ने तृणमूल के खिलाफ जेहाद की घोषणा कर दी है. इसके विपरीत सावित्री मित्र ममता बनर्जी के दिशा निर्देश के अनुसार तृणमूल सरकार की उपलब्धियों व विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखकर वोट मांग रही है.
अपने प्रचार के दौरान सावित्री मित्र कभी नागरिकों के साथ चाय पर चरचा तो कहीं दूर ग्रामीण इलाके में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में राज्य का जैसा विकास हुआ है, वो जनता की नजर में है. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये तृणमूल सरकार ने जो किया है, वह बड़ी बात है.
उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल सरकार के समय क भी गांव या बस्ती बाढ़ से प्रभावित नहीं हुआ है. वाम मोरचा जमाने में आयी बाढ़ से कई परिवारों ने अपना घर खो दिया था़ तृणमूल सरकार ने पुर्नवास परियोजना के माध्यम से इनलोगों को घर प्रदान किया है.
पट्टा से लेकर अनेकों सरकारी परियोजना का लाभ आमलोगों तक पहुंचा है. अपने प्रचार अभियान का जिक्र करते हुये उन्होंने बताया कि उनके समर्थन में इतनी ज्यादा संख्या में लोग सड़क पर उतरेंगे, यह उन्होंने कभी सोचा नहीं था. ममता बनर्जी की वजह से इलाके का विकास संभव हो पाया है. तृणमूल सुप्रीमो द्वारा दिखाये गये मार्ग पर वह चल रही हैं.