पति, सास से बहस के बाद गृहवधू ने किया आत्मदाह
बर्दवान : गलसी थाना अंतर्गत गलसी बाजार में ससुरालवालों से बहस होने पर विवाहिता नसीमा बेगम(24) ने आत्मदाह कर िलया. उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भरती िकया गया. शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि पति सपन शेख और सास के साथ बहस होने के बाद नाराज महिला ने अपने […]
बर्दवान : गलसी थाना अंतर्गत गलसी बाजार में ससुरालवालों से बहस होने पर विवाहिता नसीमा बेगम(24) ने आत्मदाह कर िलया. उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भरती िकया गया. शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि पति सपन शेख और सास के साथ बहस होने के बाद नाराज महिला ने अपने शरीर पर िकरोसिन उड़ेल आग लगा ली. घटना में नसीमा की एक साल की कन्या भी आग में झुलस गई. उसकी इलाज बर्दवान मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.