राज्य में होगा तृणमूल का सफाया: सलीम
आद्रा : माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने पाड़ा िवधानसभा क्षेत्र के माकपा उम्मीदवार डी बाउरी के समर्थन में दुबड़ा गांव तथा रघुनाथपुर िवधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सतरंजन बाउरी के समर्थन में रघुनाथपुर में सभाएं कीं. मोहम्मद सलीम ने कहा कि राज्य से इस बार तृणमूल का सफाया नििश्चत है. वाम गणतांत्रिक दलों की जीत होगी. […]
आद्रा : माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने पाड़ा िवधानसभा क्षेत्र के माकपा उम्मीदवार डी बाउरी के समर्थन में दुबड़ा गांव तथा रघुनाथपुर िवधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सतरंजन बाउरी के समर्थन में रघुनाथपुर में सभाएं कीं. मोहम्मद सलीम ने कहा कि राज्य से इस बार तृणमूल का सफाया नििश्चत है.
वाम गणतांत्रिक दलों की जीत होगी. लोगों ने देखा िक कैसे तृणमूल के छोटे-बड़े नेताओं ने सारधा एवं नारदा कांड में करोड़ों निगल िलया. राज्य में कारखाने बंद है. विकास बंद है. बेरोजगारी बढ़ रही है और तृणमूल नेता अपनी जेब भर रहे हैं.