जमानत जब्त होगी सूर्यकांत की : अभिषेक

आद्रा : तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को पुरुलिया में तृणमूल प्रार्थियों के समर्थन में तीन चुनावी सभाएं संबोिधत कीं. बागमुंडी विधानसभा के उम्मीदवार सोमिर महतो के समर्थन में हाटतला मैदान में, पाड़ा विधानसभा के उम्मीदवार उमापद बाउरी के समर्थन में चौकबाद मैदान एवं बलरामपुर विधानसभा के उम्मीदवार शांतिराम महतो के समर्थन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 6:26 AM
आद्रा : तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को पुरुलिया में तृणमूल प्रार्थियों के समर्थन में तीन चुनावी सभाएं संबोिधत कीं. बागमुंडी विधानसभा के उम्मीदवार सोमिर महतो के समर्थन में हाटतला मैदान में, पाड़ा विधानसभा के उम्मीदवार उमापद बाउरी के समर्थन में चौकबाद मैदान एवं बलरामपुर विधानसभा के उम्मीदवार शांतिराम महतो के समर्थन में बलरामपुर बस अड्डा में चुनावी सभाएं कीं. अभिषेक ने कहा कि माकपा, कांग्रेस गठजोड़ अवैध विवाह के समान है.
इससे कोई अवैध संतान न पैदा न हो जाये. अवैध विवाह वाले उम्मीदवारों की जमानत जब्त करानी होगी. अभी से ही तृणमूल को जीत िदलाने के िलये उपवास करें एवं मतदान के दिन मतदान कर इन्हें हराकर उपवास तोड़े. सूर्यकांत ने पुरुलिया में सभा की लेिकन वे अपने ही केंद्र में बुरी तरह से हार जायेंगे. उनकी जमानत जब्त हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version