Advertisement
प्रत्याशी लगा रहे हैं पूरा दम
विस चुनाव : कोयलांचल में रैली, सभा, डोर-टू-डोर प्रचार ने पकड़ा जोर दुर्गापुर. दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रार्थी कल्याण दुबे ने सोमवार को वार्ड 38 के आशिषनगर और वार्ड 41 के वीरभानपुर इलाके में चुनाव प्रचार अभियान चलाते हुए अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. कल्याण दुबे ने कहा […]
विस चुनाव : कोयलांचल में रैली, सभा, डोर-टू-डोर प्रचार ने पकड़ा जोर
दुर्गापुर. दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रार्थी कल्याण दुबे ने सोमवार को वार्ड 38 के आशिषनगर और वार्ड 41 के वीरभानपुर इलाके में चुनाव प्रचार अभियान चलाते हुए अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. कल्याण दुबे ने कहा िक 34 वर्ष के वाममोरचा शासन में राज्य की दशा दयनीय हो गई. वर्ष 2011 में राज्यवािसयों ने वाममोरचा सरकार को हटाते हुये परिवर्तन की सरकार को सत्ता सौंपा लेिकन यह वाममोरचा सरकार से भी लचर सािबत हुई. श्री दुबे ने आम जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
दूसरी ओर, दुर्गापुर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा प्रार्थी अखिल मंडल ने विधाननगर और गोपालपुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान चलाते हुए मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री मंडल ने कहा िक जिस प्रकार से केंद्र में भाजपा को काम करने का मौका दिया, यहां भी भाजपा को काम करने का मौका दें. केंद्र के सहारे ही बंगाल का विकास होगा. दुर्गापुर शहर में बंद पड़े कारखाना को खोलने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर सुनील सिंह, अभिजीत दत्ता आदि उपस्थित थे.
माकपा प्रार्थी ने प्रचार अभियान चलाया
दुर्गापुर. दुर्गापुर पूर्व के माकपा प्रार्थी संतोष देवराय ने सोमवार को एबीएल क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान चलाते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्री देवराय ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगुर के किसानों को ठगा है. वहां न कोई उद्योग लगा और न ही िकसानों की चार सौ एकड़ वापस की गई. लोगों को पता चल गया कि यह सरकार आम जनता की नहीं है.
सारधा और नारदा घुसकांड की सरकार बन गई है. सारधा चिटफंड कंपनी का पैसा लूट पार्टी कार्यालय एवं क्लबों में लगाया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगर इतनी ही ईमानदार है तो नारदाकांड की जांच से क्यों डर गयी? अब लोग तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के झांसे में आने वाले नहीं है. इस बार राज्य में कांग्रेस और वाममोरचा की सरकार बनेगी. शहर के बंद पड़े एमएएमसी, बीओजीएल कारखाने को खोलने का प्रयास िकया जायेगा ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार िमले. मौके पर माकपा नेता पंकज राय सरकार, विप्रेंदू चक्रवर्ती, अरुण चौधरी आदि उपस्थित थे.
तृणमूल प्रार्थी ने िकया चुनाव प्रचार
दुर्गापुर. दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी प्रदीप कुमार मजुमदार ने सोमवार को मोचीपाड़ा, आइटीआई, खाटपुकुर में चुनाव प्रचार अभियान चलाते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उनके साथ प्रभात चटर्जी, सुनील चटर्जी आिद मौजूद थे. श्री मजूमदार ने कहा कि सत्ता में आने के लिये वाममोरचा ने कांग्रेस से हाथ मिला िलया है. बंगाल में कांग्रेस से दोस्ती और केरल में दुश्मनी, यह दोहरी नीति क्यों? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साढ़े चार वर्षों में राज्य के िवकास के िलये काफी कुछ िकया है. कई परियोजनाओं का लाभ दिलाया. शिक्षा, स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया. राज्य में नया उद्योग लगाने की बातचीत चल रही है.
भाजपा उम्मीदवार ने किया प्रचार
जामुड़िया. जामुड़िया के भाजपा उम्मीदवार संतोष सिंह ने सोमवार को निंघा कोलियरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलाया. निंघा, एमपीआई स्कूल से आरंभ होकर अिभयान निंघा नीचे सेंटर इलाका सह पाश्वर्ती मुहल्ला होते हुये आरंभस्थल पर जाकर संपन्न हुआ. इसमें भाजपा कर्मी मुकेश साव, सन्नी सिंह, कुश चटर्जी, चंदन पासवान आदि शामिल थे.
तृणमूल प्रत्याशी के समर्थन में रैली
जामुड़िया : जामुड़िया िवधानसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार वी शिवदासन उर्फ दासू के समर्थन में सोमवार को रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत पड़ने वाली चपुई से रैली िनकाली गई एवं डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलाया गया. इस दौरान श्री दासू के साथ मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय, रानीगंज ब्लॉक टीएमसी के कार्यकारी अध्यक्ष बाबू राय, पंचायत प्रधान सुभद्रा बाउरी, उपप्रधान विनोद नोनिया, जिला परिषद सदस्य विश्वनाथ बाउरी आिद उपस्थित थे.
तृणमूल प्रार्थी के समर्थन में रैली
हरिपुर. छोरा अंचल तृणमूल कांग्रेस ने पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी जितेंद्र तिवारी के समर्थन में विशाल रैली निकाली. यह कैंटीन के पास से शुरू हुई और बंकोला एरिया ऑफिस कॉलोनी, पानी टंकी होते हुए शंकरपुर कैंटीन के पास पहुंचकर सभा में तब्दिल हो गई.
पांडेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने तृणमूल प्रार्थी जितेंद्र तिवारी को बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से जीत िदलाने की अपील की. सभा को जितेंद्र तिवारी, रामचरित पासवान आदि ने संबोधित किया. इस रैली में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
बोलपुर सीट से तृणमूल प्रत्याशी ने परचा भरा
पानागढ़. वीरभूम जिले की बोलपुर सीट से खड़े तृणमूल प्रार्थी व वर्तमान मत्स्यजीवी मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने सोमवार को अपना चुनावी नामांकन पत्र भरा. बोलपुर महकमा कार्यालय में पहुंचे तृणमूल प्रार्थी के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक भी जुलूस निकाल कर महकमा कार्यालय तक पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement