हाइ सेंसेटिव बूथों पर कड़ी सुरक्षा

तैयारी. महकमाशासक ने की चुनाव व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आगामी 11 अप्रैल को आसनसोल महकमा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर ली है. इन बूथों पर मतदान के दिन क ड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए महकमाशासक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 8:07 AM
तैयारी. महकमाशासक ने की चुनाव व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
आगामी 11 अप्रैल को आसनसोल महकमा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर ली है. इन बूथों पर मतदान के दिन क ड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए महकमाशासक ने पुलिस अधिकारियों व चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनायी.
आसनसोल : आसनसोल महकमा अधीनस्थ पांच विधानसभा क्षेत्रों में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करनेवाले तत्वों की नकेल कसने के मुद्दे पर महकमाशासक सह चुनाव अधिकारी प्रलय रायचौधरी ने एमएसएमइ सुगमता केन्द्र में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव अदिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
चुनाव प्रभारी सौम्य चटर्जी ने बैठक में विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में सूचीबद्ध संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भले ही चुनाव आयोग के स्तर से इन बूथों की मंजूरी शीघ्र मिलने की संभावना है. पिछले चुनावों को ध्यान में रखते हुए इनका चयन किया गया है.
इस वर्ष चुनाव में इन बूथों पर कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूर्व तैयारी करनी होगी. उन्होंने विस्तृत रुप से इनकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुल्टी, बाराबनी, आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ तथा जामुड़िया विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1310 बूथों में से सामान्य, संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों की सूची बन गयी है. संबंधित थाना पुलिस को इसकी विशेष जिम्मेवारी लेनी होगी. श्रेणी के अनुरुप बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करानी होगी. इसके लिए माइक्रो ऑबजर्बर की नियुक्ति की जायेगी.
पुलिस और आम जनता के बीच मधुर संबंध विकसित करना होगा तथा मतदान को प्रभावित करनेवाले राजनीतिक कर्मियों व अपराधियों की शिनाख्त करनी होगी. ऐसे तत्वों को मतदाताओं से दूर रखने की रणनीति बनायी जायेगी. मतदाताओं के बीच माहौल बनाना होगा ताकि शत प्रतिशत मतदाता इन बूथों तक पहुंच सके. उनके मन का भय दूर करना होगा. ‘सुविधा व समाधान’ के माध्यम से शिकायतों का निष्पादन कर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है. अधिकारी सभी पार्टियो की समस्याएं सुन रहे है. शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई की जा रही है.
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में जामुड़िया विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी प्रलय सरकार, आसनसोल दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के चुनाव अदिकारी सयातन बोस, कुल्टी विधान सभा क्षेत्र के चुनाव अदिकारी कौशिक मुखर्जी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेट्रल) राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो, सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) बरूण वैद्य, हीरापुर सीआइ मनीष कुमार माईती, हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, बाराबनी थाना प्रभारी दिवेंदु दास, आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी तीर्थकंर गांगुली, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version