स्कूली छात्र से अश्लील हरकत, प्राचार्य गिरफ्तार
सीतारामपुर : कक्षा चार की स्टूडेंट्स के साथ ईल हरकत करनेवाले आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सीतारामपुर ओलीपीला स्कूल की कक्षा चार की 11 वर्षीया स्टूडेंट्स ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा उसके साथ गंदी व ईल हरकत करने का आरोप लगाया. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने स्कूल में घुसकर […]
सीतारामपुर : कक्षा चार की स्टूडेंट्स के साथ ईल हरकत करनेवाले आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सीतारामपुर ओलीपीला स्कूल की कक्षा चार की 11 वर्षीया स्टूडेंट्स ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा उसके साथ गंदी व ईल हरकत करने का आरोप लगाया.
इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया. इसी बीच पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया. पीड़िता की मां ने नियामतपुर फांड़ी में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बच्ची ओलीपीला (अंग्रेजी माध्यम) जूनियर हाइ स्कूल में कक्षा चार की स्टूडेंट्स है. गुरुवार सुबह उसे स्कूल जाने को कहा तो वह स्कूल जाने से इंकार करने लगी व रोने लगी. जब उनसे कारण पूछा गया तो उसने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल निकोलेस जोन उनके साथ गंदी बात करते है व अश्लील हरकत करते है. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी.