जंगलमहल की 18 सीटों पर कुल 133 उम्मीदवार

पुरुलिया : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के पहले दिन मतदान में पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों की 18 विधानसभा सीटों में कुल 133 उम्मीदवारों ्रके भविष्य का फैसला मतदाता करेंगे. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने सभी 18 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किये है. इसके साथ ही पंजीकृत गैर मान्यता दलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 7:25 AM

पुरुलिया : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के पहले दिन मतदान में पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों की 18 विधानसभा सीटों में कुल 133 उम्मीदवारों ्रके भविष्य का फैसला मतदाता करेंगे. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने सभी 18 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किये है. इसके साथ ही पंजीकृत गैर मान्यता दलों के 55 और निर्दल 19 उम्मीदवार भी मैदान में है. पश्चिम बंगाल में कुल छह चरणों में सात दिन विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा हुयी है. प्रथम चरण में चार और ग्यारह अप्रैल – दो दिन मतदान होगे. बाकी के पांच चरणों में एक एक दिन करके ही मतदान होगा.

प्रथम चरण के पहले दिन चार अप्रैल को पश्चिम मिदनापुर की छह, पुरुलिया जिले की नौ और बांकुड़ा जिले की तीन सीटों पर मतदान होगा. पश्चिम मिदनापुर के छह सीटों के लिये 39 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें भाजपा के छह , भाकपा के एक , माकपा के तीन, कांग्रेस के दो, तृणमूल के छह, पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल के 16 और निर्दल पांच उम्मीदवार शामिल है. सबसे ज्यादा आठ उम्मीदवार झाड़ग्राम विधानसभा क्षेत्र में हैं.

पुरुलिया जिला की नौ सीटों पर कुल 72 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है. बसपा यहां पांच सीटों पर, भाजपा सभी नौ सीटों पर, माकपा पांच सीटों पर, कांग्रेस तीन सीटों पर, एआइएफबी एक सीट पर, तृणमूल सभी नौ सीटों पर, पंजीकृत गैरमान्यता दल के 28 उम्मीदवार और निर्दल 12 चुनाव लड़ रहे है. यहां सबसे अधिक 12 प्रत्याशी पुरुलिया विधानसभा क्षेत्र में है. मान बाजार क्षेत्र मे ं सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में है.

बांकुड़ा जिला की तीन सीटों के लिए कुल 22 उम्मीदवार मैदान में है. भाजपा सभी तीन सीटों पर, माकपा सभी तीन सीटों पर, तृणमूल भी सभी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये. इसके अलावा तीन सीटों पर पंजीबद्ध गैरमान्यता प्राप्त दल के ग्यारह और निर्दल दो उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे है. सबसे अधिक आठ प्रार्थी तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र में खड़े है.

Next Article

Exit mobile version