कोचुवेली-गुवाहाटी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन तीन से
आसनसोल : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए कोचुवेली और गुवाहाटी के बीच तीन अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक रविवार को कोचुवेली से खुलने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (सं. 06336) चलायी जा रही है. गुवाहाटी-कोचुवेली ग्रीष्मकालीन स्पेशल (सं.06335) छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से खुलेगी. 06336 स्पेशल […]
आसनसोल : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए कोचुवेली और गुवाहाटी के बीच तीन अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक रविवार को कोचुवेली से खुलने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (सं. 06336) चलायी जा रही है. गुवाहाटी-कोचुवेली ग्रीष्मकालीन स्पेशल (सं.06335) छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से खुलेगी. 06336 स्पेशल कोचुवेली से 12.00 बजे खुलेगी और चौथे दिन 08.15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. 06335 स्पेशल गुवाहाटी से 23.25 बजे खुलेगी और चौथे दिन 22.30 बजे कोचुवेली पहुंचेगी.
06336 स्पेशल तीसरे दिन अर्थात मंगलवार को 13.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी और 13.10 बजे खुलेगी तथा 13.40 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी और 14.05 बजे खुलेगी. 06335 स्पेशल दूसरे दिन अर्थात गुरु वार को 18.05 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी और 18.40 बजे खुलेगी तथा 19.40 बजे आसनसोल पहुंचेगी और 19.50 बजे खुलेगी. यह ट्रेन काटपाडी, खोरधा रोड, आद्रा, मालदा टाउन और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशनों से होकर चलेगी. इस ट्रेन में शयन श्रेणी के कोच और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे.