21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साहित नजर आये कांग्रेसी व वामो नेता

सीतारामपुर/बांकुड़ा/दुर्गापुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभाओं में उमड़ी भीड़ से वाममोर्चा व कांग्रेसी कर्मियों में काफी उत्साह देखने को मिला. सीतारामपुर में उनकी सभा 11 बजे से थी. लेकिन वे दो घंटे विलंब से दोपहर एक बजे पहुंचे. इसके बाद भी क ड़क ड़ाती धूप में भी हजारों समर्थक व प्रशंसक मैदान […]

सीतारामपुर/बांकुड़ा/दुर्गापुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभाओं में उमड़ी भीड़ से वाममोर्चा व कांग्रेसी कर्मियों में काफी उत्साह देखने को मिला. सीतारामपुर में उनकी सभा 11 बजे से थी. लेकिन वे दो घंटे विलंब से दोपहर एक बजे पहुंचे. इसके बाद भी क ड़क ड़ाती धूप में भी हजारों समर्थक व प्रशंसक मैदान में डटे रहे. भीड़ देख कर मंच पर आसीन माकपा नेता भी काफी उत्साहित थे.
श्री गांधी के साथ पश्चिम बंगाल के प्रभारी पार्टी महासचिव सीपी जोशी व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी हेलीकॉप्टर से उनके साथ सभा स्थलों पर आये. नियामतपुर डैडी मैदान में आयोजित सभा में कुल्टी ब्लॉक के तृणमूल नेता सुब्रत सिन्हा अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गये.
उनके हाथों में राहुल गांधी ने कांग्रेस का झंडा थमाया. सभा को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरिंदम सिंह राजा, माकपा के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी, कुल्टी विधानसभा प्रार्थी अभिजीत आचार्य, आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार इंद्राणी मिश्र, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदवार रुणु दत्त, बाराबनी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिप्रा मुखर्जी, जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र से वाममोर्चा प्रत्याशी जहांनारा खान व आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से वाममोर्चा प्रत्याशी हेमंत प्रभाकर ने संबोधित किया.
मंच संचालन आरएसपी नेता देबू अधिकारी ने किया. कांग्रेस नेता चंडी चटर्जी, अधिवक्ता मुनीर बेग, सोनु तुल्सयान, इंम्तियाज खान, हारु मंडल, वामनेता भवानी आचार्या, एस रज्जा अंसारी आदि उपस्थित थे.
बांकुड़ा जिले के तामलीबांध में आयोजित जनसभा में 12 विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस व वाममोर्चा के सभी उम्मीदवार उपस्थित थे. दो बजे बांकुड़ा स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से उतर कर जनसभा स्थल पहुंचे.
हजारों की संख्या में गंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने तालियों के साथ युवा नेता का अभिवादन किया गया. जिला स्तरीय नेताओं ने तिरंगे की माला पहना कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गांधी का अभिनंदन किया गया. दुर्गापुर स्थित कल्पतरु मैदान में दुर्गापुर महकमा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस व माकपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा आयोजित की गयी.
मौके पर दुर्गापुर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ पडियाल, दुर्गापुर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र से माकपा उम्मीदवार संतोष देव राय, गलसी विधानसभा क्षेत्र से फारवर्ड उम्मीदवार नन्द पंडित, पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी गौरांगो चटर्जी, कांग्रेस नेता देवेश चक्र बर्ती, माकपा नेता विप्रेंदु चक्र बर्ती आदि प्रमुखत: मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें