11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक के मुकाबले सात चुनावी सभा

रोचक मुकाबला. आसनसोल दुर्गापुर के 11 विस क्षेत्रों में पीएम व सीएम के बीच होगी टक्कर तृणमूल व भाजपा के बीच आगामी तीन दिन काफी संघर्ष के होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सात अप्रैल को आसनसोल में चुनावी सभा कर मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अभियान छह अप्रैल से ही शुरू […]

रोचक मुकाबला. आसनसोल दुर्गापुर के 11 विस क्षेत्रों में पीएम व सीएम के बीच होगी टक्कर
तृणमूल व भाजपा के बीच आगामी तीन दिन काफी संघर्ष के होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी सात अप्रैल को आसनसोल में चुनावी सभा कर मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अभियान छह अप्रैल से ही शुरू होकर आठ अप्रैल तक चलेगा. इस बीच वे सात चुनावी सभा करेंगी. चुनाव परिणाम आने के बाद ही इस रोचक मुकाबले का परिणाम दिखेगा.
आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट क्षेत्र के नौ विधानसभा क्षेत्रों मे ं इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जोरदार मुकाबला होना तय हो गया है.
पिछले संसदीय चुनाव में श्री मोदी ने आसनसोल में अपने प्रत्याशी बाबुल सुप्रिय के पक्ष में सभा की थी तथा उनकी जीत तय कर गये थे. हालांकि ममता बनर्जी ने भी अपनी प्रत्याशी दोला सेन के लिए सभा की थी. लेकिन सुश्री सेन को जीत नहीं मिली थी. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी कोई मौका देने के मूड में नहीं हैं.
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट क्षेत्र में नौ विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 11 अप्रैल को मतदान होना है. इन क्षेत्रों में बाराबनी, कुल्टी, आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ, जामुड़िया. रानीगंज, पांडेश्वर, दुर्गापुर (पूर्व) और दुर्गापुर (पश्चिम) शामिल है. प्रधानमंत्री श्री मोदी आगामी सात अप्रैल को स्थानीय पोलो ग्राउंड के स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट क्षेत्र में उनकी इकलौती सभा होगी. इस सभा की तैयारियां प्रशासनिक व पार्टी के स्तर से जोरशोर से हो रही है. उनकी सुरक्षा के लिए तैनात एसपीजी ग्रुप के अधिकारी लगातार क्षेत्र का मुआयना कर रहे हैं. उनके लिए आनेवाले हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए सुरक्षित स्थल की तलाश की जा रही है. पहले इसके लिए स्थानीय लोको ग्राउंड तैयार किया गया था. लेकिन मंगलवार को इसका निरीक्षण करने के बाद ग्रुप ने आरके मिशन आश्रम ग्राउंड को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है.
राजनीतिक स्तर पर भी इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही है. इस सभा में इन सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही पुरुलिया, बांकु ड़ा व झारखंड के सीमावर्त्ती जिले धनबाद व जामताड़ा से भी समर्थकों के शामिल होने की संभावना है. पिछले चुनाव के बाद श्री मोदी ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की आंधी बहा दी तथा श्री सुप्रिय 70 हजार मतों से विजयी हो गये.
लेकिन इस बार मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी कोई मौका देना नहीं चाहती है. उन्होंने प्रधानमंत्री की सभा के एक दिन पहले ही क्षेत्र में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करने का निर्णय लिया है. छह अप्रैल को उनकी पहली सभा बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के रुपनारायणपुर के हिन्दुस्तान केबल्स हाइ स्कूल मैदान में होगी.
इसके बाद कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के सोदपुर में एजी चर्च हाइ स्कूल के मैदान में होगी. तीसरी सभा जामुड़िया विधानसभा के विजयनगर मैदान में व आखिरी सभा दुर्गापुर के गांधी मैदान में आयोजित होगी. इस तरह वे पश्चिम से शुरू कर पूर्व तक के इलाकों में संबोधित करेंगी. सात को प्रधानमंत्री की सभा के बाद वे रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के रानीसायर मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. उसी दिन वे पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बीएलआरओ मैदान में चुनावी सभा करेंगी. आठ अप्रैल को वे आसनसोल के पोलो ग्राउंड के स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.
चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री श्री मोदी की एक सभा का प्रभाव शून्य करने के लिए मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी सात सभाओं को संबोधित कर रही है. चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि सीएम सुश्री बनर्जी अपनी इस रणनीति मे ं कितनी सफल रही हैं. लेकिन उन्होंने तृणमूल नेताओं व कर्मियों के समक्ष भीड़ जमा करने की ्रकठिन चुनौती पेश कर दी है.
तृणमूल कर्मियों का कहना है कि भाजपा कर्मियों को सिर्फ एक सभा के लिए भीड़ जुटानी है जबकि तृणमूल को हर विधानसभा क्षेत्र में सभा की तैयारी करनी है. इसके साथ ही आठ व नौ अप्रैल को सभी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न नेताओं की सभा व सिने स्टारों का रोड शो है. इस स्थिति में भीड़ जुटाने का सारा दायित्व आसनसोल नॉर्थ व आसनसोल साउथ के नेताओं व कर्मियों पर होगी. हालांकि उनका दावा है कि जमीनी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होने के कारण राजनीतिक बढ़त उनके पास ही होगी.
सेना के हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान सुरक्षा कारणों से
आसनसोल : पोलो ग्राउंड में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारी के मद्देनजर पोलो ग्रांउड को पुलिस किले में तब्दील कर दिया गया है. एसपीजी की टीम भी लगातार पुलिस उच्च अधिकारियो के साथ पोलो ग्राउंड का चक्कर लगा रही है. स्टेडियम में श्रोताओं के लिये पर्याप्त सुरक्षित जगह है. दो मंचों का निर्माण किया गया है. जिसमें मुख्य मंच पर प्रधान मंत्री श्री मोदी रहेंगे. दूसरे मंच पर वरीय नेता व विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार रहेंगे.
सुरक्षा की क ड़ी व्यवस्था की गयी है. मंच के बांयी ओर वीआइपी गेट है. मंच के तीस मीटर क ीपरिधि में बेरिकेट बनाया गया है. पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय वायु सेना का पायलट विमान मंगलवार को पोलो ग्राउंड में लैंड किया.
उसने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. भारतीय जनता पार्टी के प्रतीनिधि के रूप में आलोक सिंह ने इंडियन एयर फोर्स के विमान को इलाके से परिचित कराया. पोलो ग्रांउड से निकलकर तीन बार आसनसोल क्षेत्र के उपर से उड़ा. पोलो ग्राउंड के ऊपर से आस पास के इलाके का जायजा लिया. इसके बाद अधिकारियों ने आरके मिशन आश्रम मैदान का भी निरीक्षण किया. सुरक्षा कारणों से वहां हैलीपेड बनाना अधिक उचित प्रतीत हुआ. संभवत: उसी मैदान में हैलीपेड बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें