15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी ‘भयानक जाली पार्टी”, मोदी मुझे जेल भेजकर दिखाएं : ममता

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस :टीएमसी: की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा टीएमसी को ‘‘टेरर, मौत और करप्शन” कहे जाने पर पलटवार करते हुए भाजपा को ‘‘भयानक जाली पार्टी” करार दिया और प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वह उन्हें जेल भेजकर दिखाएं. पीएम मोदी द्वारा टीएमसी को ‘‘टेरर, मौत और करप्शन” […]

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस :टीएमसी: की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा टीएमसी को ‘‘टेरर, मौत और करप्शन” कहे जाने पर पलटवार करते हुए भाजपा को ‘‘भयानक जाली पार्टी” करार दिया और प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि वह उन्हें जेल भेजकर दिखाएं.

पीएम मोदी द्वारा टीएमसी को ‘‘टेरर, मौत और करप्शन” करार दिये जाने तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार से समझौता करने का आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद ममता ने बीती रात पलटवार किया और कहा कि वह भी बीजेपी को ‘‘भयानक जाली पार्टी” कह सकती हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बंगाल आते हैं, वह निजी हमले करते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगी. ममता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को इस तरह की बातें करना शोभा नहीं देता है.” उन्होंने आसनसोल में एक रैली में कहा, ‘‘मैं भी बीजेपी को ‘भयानक जाली पार्टी’ कह सकती हूं लेकिन मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.” आसनसोल में ही एक दिन पहले मोदी ने रैली की थी.

ममता ने आज मुर्शिदाबाद जिले में कांडी में एक अन्य चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अकसर झूठ बोलते हैं. वह मुझे जेल में डाल दें. तब भी मैं भारी बहुमत से चुनाव जीतूंगी. पश्चिम बंगाल में हाल की रैलियों में प्रधानमंत्री ने ममता पर भ्रष्टाचार से समझौता करने और बदलाव के नारे लगाकर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाये थे.

मोदी ने कहा था, ‘‘तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारद स्टिंग ऑपरेशन को टीवी पर दिखाया गया था. यह इतना बड़ा घोटाला था लेकिन क्या दीदी ने उनके खिलाफ कोई कदम उठाया या उन्हें पार्टी से निष्कासित किया. दीदी ने भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है.

ममता ने माकपा और कांग्रेस की भी आलोचना की, जिन्होंने विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को हराने के लिए गठबंधन किया है. माकपा-कांग्रेस गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए ममता ने कहा कि दोनों दलों के लिए यह अस्तित्व की लडाई है.

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी के गढ़ मुर्शिदाबाद जिले में उन पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के पास खुद से लड़ने की ताकत नहीं है और वह पहचान के संकट से गुजर रही है. इसलिए पुल पार करने के लिए उसे माकपा के साथ की जरूरत है. ममता ने कहा, ‘‘माकपा को लोग 34 वर्षों के कुशासन के लिए जानते हैं. दोनों दल (कांग्रेस और माकपा) बेशर्मी से झूठ बोल रहे हैं. वे काम नहीं करते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें