शूटिंग जज व ज्यूरी की परीक्षा शहर में
आसनसोल : पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त आसनसोल राइफल क्लब की पहल पर इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में जज व ज्यूरी के लिये पांच दिवसीय कोर्स की पहली परीक्षा शनिवार को हॉटन रोड स्थित अजंता होटल परीक्षा में हुआ. क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ढल्ल ने बताया कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन म्यूनिख (जर्मनी) […]
आसनसोल : पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त आसनसोल राइफल क्लब की पहल पर इंटरनेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में जज व ज्यूरी के लिये पांच दिवसीय कोर्स की पहली परीक्षा शनिवार को हॉटन रोड स्थित अजंता होटल परीक्षा में हुआ. क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ढल्ल ने बताया कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन म्यूनिख (जर्मनी) से मान्यता प्राप्त इस कोर्स की मेजबानी आसनसोल राइफल क्लब को मिली है.
जिसमें भारत के 31 और श्रीलंका के पांच सदस्य कोर्स की परीक्षा दे रहे है. परीक्षा में उतीर्ण होने पर आइएसएसएफ का सर्टिफिकेट मिलेगा. जिसके आधार पर उतीर्ण होनेवाले सदस्य किसी भी विश्व स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जज और ज्यूरी की भूमिका निभा पायेंगे. श्री ढल्ल ने बताया कि नौ से 13 अप्रैल तक प्रतिदिन कोर्स की पढ़ायी होगी और परीक्षा होगी. सभी परीक्षाओं में उतीर्ण होने पर सर्टिफिकेट मिलेगा.