बर्दवान : औद्योगिक इलाके में नौ विधानसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ. 21 अप्रैल को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कालना, कटवा, बर्दवान उत्तर और दक्षिण समेत 16 विधानसभा सीटों के िलये चुनाव होगा. चुनाव आयोग महिला मतदाताओं को उत्साहित करने के लिये कई प्रयास कर रहा है.
प्रशासन ने जिले मे 25 विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ महिला मतदाताओं के लिये 338 मतदान केंद्र बनाया है. यहां महिला चुनाव कर्मियों के साथ ही सुरक्षा में भी महिला पुलिस ही तैनात होगी. मतदान के दिन केंद्र का परिचालन भी महिला अधिकारियों द्वारा होगा. प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की जा रही है. कालना अनुमंडल में 42 महिला मतदान केंद्र का इंतजाम किया गया है. कटवा अनुमंडल में 30 महिला मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.