24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

स्टेशन पर भारी तोड़फोड़

Advertisement

आसनसोल. आरपीएफ और हॉकरों में भिड़ंत, कई लोग घायल वेस्ट पोस्ट, बुकिंग काउंटर और प्लेटफॉर्म को बनाया निशाना आसनसोल स्टेशन पर मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. दो अवैध हॉकरों को पकड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. आरपीएफ कर्मियों और रेल हॉकरों में भिड़ंत हो गयी. पथराव और लाठीचार्ज में कई घायल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
आसनसोल. आरपीएफ और हॉकरों में भिड़ंत, कई लोग घायल
वेस्ट पोस्ट, बुकिंग काउंटर और प्लेटफॉर्म को बनाया निशाना
आसनसोल स्टेशन पर मंगलवार को जमकर बवाल हुआ. दो अवैध हॉकरों को पकड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. आरपीएफ कर्मियों और रेल हॉकरों में भिड़ंत हो गयी. पथराव और लाठीचार्ज में कई घायल हो गये. सरकारी संपत्ति और हॉकरों के सामान को भारी नुकसान पहुंचा. बाद में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया और कहा कि गैरकानूनी रूप से सामान बेचने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
आसनसोल : अवैध रेल हॉकरों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के स्तर से चलाये जा रहे अभियान को केंद्र कर मंगलवार की दोपहर आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच, छह तथा सात में हॉकरों व रेलवे सुरक्षा बल के बीच जमकर संघर्ष हुआ. पथराव और लाठीचार्ज में कई जख्मी हो गये. पूरा क्षेत्र काफी समय तक रणक्षेत्र में बदला रहा. उत्तेजित हॉकरों ने आरपीएफ के वेस्ट पोस्ट कार्यालय, उत्तरी सीमा में स्थित टिकट बुकिंग काउंटर तथा प्लेटफॉर्मों में जमकर तोड़फोड़ की.
हॉकरों का सामान भी नष्ट हो गया. रेल प्रशासन व हॉकरों की लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आधा दर्जन से अधिक आरपीएफ कर्मी हॉकरों के पथराव में तथा एक दर्जन से अधिक हॉकर लाठीचार्ज में घायल हुए हैं. एक दर्जन से अधिक हॉकरों को गिरफ्तार किया गया है. घायल हॉकरों का इलाज आसनसोल जिला अस्पताल में चल रहा है.
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा मंडल के आरपीएफ अधिकारियों व वाणिज्यिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति का नुकसान करनेवालों तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने, आरपीएफ कर्मियों के साथ मारपीट करने आदि से संबंधित प्राथमिकी आसनसोल जीआरपी में दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में हॉकरों को स्टेशन परिसरों व ट्रेनों में अवैध रूप के काम नहीं करने दिया जायेगा.
क्या है मामला
पिछले कई महीनों से आरपीएफ ने अवैध हॉकरों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसके खिलाफ रेल हॉकर भी विभिन्न रूप में आंदोलन करते रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच टकराव का माहौल बना रहता है.
आरपीएफ के वेस्ट पोस्ट अधिकारी दीपांकर दे ने बताया कि गुवाहाटी से आ रही ट्रेन से बल की स्कॉर्ट टीम ने दो अवैध हॉकरों को पकड़ा. चलती ट्रेन में कोई विवाद नहीं हुआ. जैसे ही उन्हें उतार कर आसनसोल वेस्ट पोस्ट लाया गया, एक हॉकर ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उस समय प्लेटफॉर्म के इधर-उधर तथा हावड़ा जाने के मार्ग में पुराने स्टेशन के पास बड़ी संख्या में हॉकर जमा थे. उनमें से कुछ ने पकड़े गये हॉकर से बात की.
इसके बाद ही हॉकरों ने हंगामा शुरू कर दिया. हॉकरों के नेता गोपाल सिन्हा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में हॉकर वेस्ट पोस्ट के पास जमा हो गये. उन्होंने अपना सामान कार्यालय के सामने जमा कर दिया तथा सभी हॉकरों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. आरपीएफ अधिकारियों ने उन्हेंसमझाना शुरू किया. इस बीच बड़ी संख्या में हॉकर तृणमूल के झंडे लेकर पोस्ट के पास जमा हो गये तथा हंगामा और बढ़ गया.
यूनियन नेता राजू अहलूवालिया सहयोगियों के साथ आये तथा दोनों पक्षों के बीच बात शुरू हुई. अचानक हॉकर उत्तेजित हो गये तथा पोस्ट कार्यालय में घुस कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. दरवाजे, खिड़की, टेबल, फर्नीचर से लेकर कई सामानों में तोड़फोड़ की गयी.
आरपीएफ बल के अधिकारी व जवान उन्हें नियंत्रित करने लगे. हॉकरों में भगदड़ मच गयी. अधिसंख्य हॉकर सात नंबर प्लेटफॉर्म के पार चले गये तथा जमकर पथराव करना शुरू कर दिया. उस समय छह नंबर प्लेटफॉर्म पर आसनसोल-बर्दवान मेमू ट्रेन खड़ी थी.
पथराव में ट्रेन के अंदर बैठे यात्री भी फंस गये. किसी तरह ट्रेन की खिड़कियां बंद करा कर ट्रेन को खोला गया. ट्रेन के जाने के बाद भी पथराव जारी रहा. कुछ हॉकरों ने सात नंबर प्लेटफॉर्म पर लगी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसों व सामग्रियों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. इसके बाद सात नंबर में स्थित टिकट बुकिंग काउंटर को निशाना बनाया गया. सभी कंप्यूटर, मॉनीटर, फर्नीचर व सामान नष्ट कर दिया गया. रेलकर्मियों के साथ भी मारपीट की गयी. काउंटर से टिकट बिक्री की राशि भी लूटी गयी. इसके बाद आरपीएफ ने लाठीचार्ज कर हॉकरों को खदेड़ा.
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री गुप्ता ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि नियमानुसार पकड़े गये हॉकरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि घायल बल कर्मी व गिरफ्तार हॉकरों की सही संख्या तत्काल देना संभव नहीं है.
कई जवानों को चोटें आयी हैं
इस घटना के बाद वेस्ट पोस्ट अधिकारी श्री दे, आरपीएफ एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष बीके सिंह सहित कई जवानों के शरीर पर रक्त दिखे. आधा दर्जन से अधिक अधिकारी व जवान घायल हुए हैं. इधर लाठीचार्ज के बाद एक दर्जन से अधिक घायल रेल हॉकरों को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. चार की हालत गंभीर बतायी गयी है. एक को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
अवैध हॉकरों पर होगी कार्रवाई
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री गुप्ता ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पोस्ट में ही बल के वरीय अधिकारियों व वाणिज्यिक अधिकारी से तथ्यों की जानकारी ली तथा जरूरी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध हॉकर को सामान बेचने की अनुमति नहीं दी जायेगी. क्षति का आकलन किया जा रहा है. अवैध हॉकरों के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट में तथा रेल संपत्ति नुकसान, सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी कर्मियों पर हमला से संबंधित प्राथमिकी जीआरपी में दर्ज करायी जायेगी.
हॉकरों का दावा
इधर हॉकरों के नेताओं का दावा है कि हॉकरों के सरेंडर करने के बाद यूनियन नेता अहलूवालिया के साथ बात सकारात्मक दिशा में चल रही थी. अचानक रेलवे सुरक्षा बल के कुछ जवानों ने उनकी लाठियों से पिटाई शुरू कर दी. विरोध करने पर जमकर लाठी चार्ज किया गया.
जान बचाने के क्रम में हॉकरों ने पथराव किया. हजारों रुपये मूल्य की खाद्य सामग्रियों व अन्य सामानों को फेंक दिया गया. हालांकि यूनियन नेता हलूवालिया का दावा है कि टिकट काउंटर में तोड़फोड़ हॉकरों ने नहीं, असामाजिक तत्वों ने की और हॉकरों को निशाना बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels