शीतल पेय के साथ-साथ रसीले फलों की बढ़ी मांग
दुर्गापुर : गर्मी के दस्तक देते ही दुर्गापुर क्षेत्न मे शीतल पेय पदार्थो के साथ-साथ रसीले फलों की मांग बढ़ गई है. मांग बढ़ने के साथ ही शिल्पांचल के बाजारों में जहाँ एक ओर जगह-जगह सत्तू, नींबू पानी, नारियल सहित अन्य ठंडा पेय पदार्थों की िबक्री बढ़ गई है. वहीं दूसरी ओर बाजारों में तरबूज-खरबूज, […]
दुर्गापुर : गर्मी के दस्तक देते ही दुर्गापुर क्षेत्न मे शीतल पेय पदार्थो के साथ-साथ रसीले फलों की मांग बढ़ गई है. मांग बढ़ने के साथ ही शिल्पांचल के बाजारों में जहाँ एक ओर जगह-जगह सत्तू, नींबू पानी, नारियल सहित अन्य ठंडा पेय पदार्थों की िबक्री बढ़ गई है. वहीं दूसरी ओर बाजारों में तरबूज-खरबूज, संतरा, अंगूर, पपीता, चीकू, और अनार जैसे फलों कि बिक्र ी में कई गुणा वृद्धि हुई है. मौसम के बदलते परिवेश में अब चाय काफी नहीं बल्कि लोगों को ठंडा भाने लगा है.
दिन-प्रतिदिन गर्म होते सूर्यदेव को देखते हुए बाजार का चेहरा भी बदला-बदला नजर आने लगा है. सडकों पर गन्ने व मौसमी के जूस तो बेल और आम के शरबत निकलने में ठेला दूकानदार व्यस्त हो गए हैं. चाय काफी व मिठाई की दुकानों में शाही लस्सी का मूल्य तालिका के साथ गुणवत्ता का बोर्ड लटक गया है.
कोल्ड ड्रिंक्स और फ्रूट जूस िबक्री एवं डिस्ट्रीब्यूटर की सक्रियता बढ़ गई है. वहीं फल विक्रेताओं ने हाल ही के वर्षों में रसीले फलों व नारियल पानी के बिक्री में इजाफा के मद्देनजर रसीले फलों के साथ नारियल का स्टॉक करना प्रारंभ कर दिया है. गर्मी के बढ़ते मिजाज को देख उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन में लाखों का कारोबार होगा.