कल्याणी के ज्यादातर लोगों की मांग-सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहतर हो
कल्याणी : कल्याणी (एससी) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाला कल्याणी शहर योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया शहर माना जाता है. यहां के विकास के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ विधान चंद्र राय का योगदान काफी अहम है. उनके कार्यकाल में यहां चिकित्सा के क्षेत्र में विकास पर काफी जोर भी दिया गया था. यहां […]
कल्याणी : कल्याणी (एससी) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाला कल्याणी शहर योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया शहर माना जाता है. यहां के विकास के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ विधान चंद्र राय का योगदान काफी अहम है. उनके कार्यकाल में यहां चिकित्सा के क्षेत्र में विकास पर काफी जोर भी दिया गया था. यहां गांधी मेमोरियल अस्पताल और जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल मौजूद हैं. निजी अस्पतालों की संख्या भी ज्यादा है.
यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की बात भी है. चिकित्सा के लिए नदिया, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिला के ज्यादातर लोगों के लिए कल्याणी काफी महत्वपूर्ण है. यहां के ज्यादातर लोगों की मांग है कि कल्याणी (एससी) विधानसभा क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पतालों के विकास पर और जोर दिया जाये. चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों के उम्मीदवार इस मसले को भी नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं.
कल्याणी के रहनेवाले आनंद सिंह का कहना है कि एक समय था जब हृदय संबंधी रोग की चिकित्सा के लिए गांधी मेमोरियल अस्पताल का नाम जाना जाता था. समय के साथ स्थिति भी बदली है. अस्पताल में संसाधन बढ़ाये जायें तो स्थानीय लोगों और वहां इलाज के लिए आने वाले लोगों को सुविधा होगी. आरोप के अनुसार मरीजों को उक्त अस्पताल में हृदय रोग के उपचार के लिए कई चिकित्सीय जांच (टेस्ट) बाहर से कराने पड़ते हैं. यहां ऐसी सुविधाएं होनी चाहिए.
आनंद ने कहा कि यहां जो भी उम्मीदवार विजयी रहे वह यहां के सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधार पर ध्यान दे. ऐसा ही कहना कल्याणी के रहने वाले सलिल कुमार, देबापी राय का भी रहा. यानी चुनाव प्रचार मेें अन्य मुद्दों के अलावा चिकित्सा क्षेत्र का विकास भी अहम मुद्दा है.