दुर्गापुर : भीषण गरमी से इस्पात नगर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पांच दिनों से लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है. लू के थपेड़ों के कारण दोपहर में लोगों का घर से बाहर िनकला मुश्किल हो गया है. तपती गरमी के कारण सरकार ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. कई निजी स्कूल प्रात:कालीन सत्र चला रहे हैं ताकि बच्चों को गरमी से राहत मिले.
पक्षी, जानवर भी गरमी के कारण परेशान है. बढ़ती गरमी के कारण शर्बत, लस्सी, खीरा, ककरी, सातू, नारियल पानी, आइसक्रीम, शीतल पेय की मांग बढ़ गयी है. फलों में तरबूज, खरबूज खूब बिक रहे हैं. चिकित्सक लोगों को गरमी से बचने के िलये िवशेष हिदायतें दे रहे हैं. खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. धूप में िनकलने से पहले छाता लेना बेहद जरूरी है. धूप के प्रभाव से बचने के िलये आंखों पर चश्मा लगाने की चिकत्सक सलाह दे रहे हैं. बाहर निकलने पर पानी साथ लेकर ही िनकले. घर लौटते ही पानी का सेवन न करें. एसी में न बैठे. थोड़ी देर रुकने के बाद पानी पीये. किसी प्रकार की परेशानी होने पर नजदीक के डॉक्टर से संपर्क करने में परहेज न करें.
बांकुड़ा में पारा 46 डिग्री पार: बांकुड़ा. बांकुड़ा में पारा 46 िडग्री पार हो चुका है. तेज धूप और गरम हवा ने लोगों का जीना दूभर कर िदया है. दोपहर होते ही सड़कें वीरान हो जा रही है. व्यवसायियों को इससे काफी नुकसान हो रहा है. मौसम िवभाग के सूत्रों की मानें तो शनिवार को तापमान 46 डिग्री पर पहुंंच गया है. सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है.
प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को मॉर्निंग सिफ्ट में बुलाया जा रहा है. तपती गरमी ने पानी की समस्या बढ़ा दी है. नदी, तालाब, पोखर सूख गये हैं. सिर्फ मानव ही नहीं जीव-जंतु भी गरमी के कारण त्रस्त है. बांकुड़ा मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में पारा और चढ़ने की जताई जा रही है.