13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा कर्मी के खलिहान में आग

तृणमूल कर्मियों पर लगाया आरोप मोहल्लेवािसयों ने बुझायी आग जामुड़िया : जामुड़िया ब्लॉक अंतर्गत दरबारडांगा ग्राम के माकपा कर्मी मधुसूदन मंडल के घर के समीप उनके खलिहान में मौजूद पुआल के ढेर में आग लग जाने से मुहल्ले में उत्तेजना फैल गयी. मुहल्लेवासियों तथा पास के आदिवासी मुहल्ले के लोगों ने दमकल खबर देने के […]

तृणमूल कर्मियों पर लगाया आरोप
मोहल्लेवािसयों ने बुझायी आग
जामुड़िया : जामुड़िया ब्लॉक अंतर्गत दरबारडांगा ग्राम के माकपा कर्मी मधुसूदन मंडल के घर के समीप उनके खलिहान में मौजूद पुआल के ढेर में आग लग जाने से मुहल्ले में उत्तेजना फैल गयी. मुहल्लेवासियों तथा पास के आदिवासी मुहल्ले के लोगों ने दमकल खबर देने के बाद कुआं में पंप लगाकर आग बुझाई.
खबर पाकर मंगलवार प्रात: जामुड़िया के पूर्व विधायक जहांनारा खान तथा जामुड़िया माकपा अजय जोनल कमेटी सचिव मनोज दत्त, मधुसूदन मंडल के घर पहुंचे. जहांनारा खान ने बताया कि श्री मंडल कर्मठ माकपा कर्मी है. इस विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने माकपा का खुलकर समर्थन किया है. यह टीएमसी कर्मियों को नागवार गुजर रहा है. सोमवार रात मधु अपने परिवार सहित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में हिस्सा लेने गये थे. इसका फायदा उठाकर टीएमसी कर्मियों ने उसके पुआल के ढेर में आग लगा दी.
पुआल जलने की खबर घरवालों को दी गई. उन्होंने बताया कि मुहल्लेवािसयों की तत्परता ने सभी पुआल जलने से बचा िलया. दूसरी ओर, जामुड़िया ब्लॉक दो टीएमसी अध्यक्ष तापस चक्रवर्ती ने माकपा के आरोपों को झुठा बताते हुए कहा कि मधुसूदन मंडल ने इसके पूर्व भी इस तरह की घटना को स्वयं अंजाम देकर टीएमसी को बदनाम करने की चेष्टा की है. टीएमसी को इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है.
कृषक का घर जलकर स्वाहा
रानीगंज. बल्लभपुर फांड़ी अंतर्गत यूनियन पाड़ा में रहने वाले कृषक रामचंद्र महतो का िबचाली का घर जलकर स्वाहा हो गया. जानकारी के अनुसार उनके घर के पास सूखी झाड़ी में किसी ने आग लगा दी थी. उसकी लपटों ने रामचंद्र के घर को चपेट में ले िलया. खबर दमकल विभाग को िदया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें