बर्नपुर की बेटी की हत्या जामुड़िया में

बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत हमीद नगर स्थित एकड़ा मसजिद रोड निवासी नसीरूददीन खान ने अपनी बेटी तबस्सुम परवीन (27) की हत्या करने की शिकायत उसके ससुरालवालों के खिलाफ जामुड़िया थाने में दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि दहेज के लिए ही तबस्सुम को जला कर उसकी हत्या की गयी. तबस्सुम को उसके पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 7:54 AM
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत हमीद नगर स्थित एकड़ा मसजिद रोड निवासी नसीरूददीन खान ने अपनी बेटी तबस्सुम परवीन (27) की हत्या करने की शिकायत उसके ससुरालवालों के खिलाफ जामुड़िया थाने में दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि दहेज के लिए ही तबस्सुम को जला कर उसकी हत्या की गयी.
तबस्सुम को उसके पति मोहम्मद नौशाद और उसकी भाभी ने सोमवार की संध्या पांच बजे आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया था. इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शौहर मोहम्मद नौशाद आलम व उसके भाई मोहम्मद शमशाद को गिरफ्तार किया है. बुधवार को दोनों को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया जायेगा.
इधर शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया.पुलिस के अनुसार हमीद नगर निवासी नसीरूद्दीन खान की बड़ी बेटी तबस्सुम परवीन का निकाह जामुड़िया चार नंबर मसजिद मोहल्ला निवासी नाजी अहमद के बेटे मोहम्मद नौशाद आलम के साथ पांच साल पहले हुआ था. निकाह के बाद उनके दो बेटी और एक बेटा है.
तबस्सुम के पिता नसीरूद्दीन का आरोप है कि निकाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले आये दिन उसे मायके से दहेज में रुपये लाने की मांग करते थे. इंकार करने पर प्रताड़ित कर उस पर दबाव डालते थे. परंतु तबस्सुम घर की हालत जानते हुए कुछ कर नहीं पा रही थी. हालांकि निकाह के समय ससुराल वालों की सारी मांगे पूरी की थीं. उन्होंने कहा कि एक साल पहले ही उसके ससुरालवालों ने उसे रुपये लाने को कहा. उसके इंकार करने पर ससुराल में उसकी बुरी तरह से पिटाई की गयी थी जिससे उसकी तबीयत कई महीनों तक खराब रही.
उन्होंने कहा कि सोमवार को उन्हें सूचित किया गया कि तबस्सुम बुरी तरह से जल गयी है तथा उसे आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे. वहां उन्हें सूचना मिली कि तबस्सुम को जली अवस्था में उसके शौहर मोहम्मद नौशाद व उसकी भाभी छोड़ गये हैं.
इसके बाद अस्पताल कर्मियों को कोई सूचना दिये बिना ही वे अस्पताल से चले गये. चिकित्सकों ने बताया कि तबस्सुम परवीन का शरीर अस्सी प्रतिशत से ज्यादा जल चुका था और मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान उसने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. तबस्सुम के भाई आजाद खान ने बताया कि इस मामले में उसके ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का शिकायत जामुड़िया थाने में दर्ज करायी गयी है.
जिसमें उसके पति मोहम्मद नौशाद आलम, सास सफीना खातून, पति के भाई निसार, उसकी पत्नी शायरा, भाई शमशाद और उसकी पत्नी मिली, भाई शाबर, बड़ी ननद यासमीन, छोटी ननद शाबरीन सहित कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
जामुड़िया पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद नौशाद आलम और उसके भाई शमशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपी घर से मौजूद नहीं मिले. मृतका के मायकेवालों ने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. इधर शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version