ट्रेन से कट रेल कर्मी की मौत, हंगामा

बांकुड़ा : जिले के विष्णुपुर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर रेल कर्मी सुशांत मंडल (40) की मौत के बाद हो गई. गुस्साये स्थानीय िनवािसयों, साथी कर्मियों ने चिकित्सा में िवलंब का आरोप लगाते हुये रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की. सिगनल कर्मियों एवं स्टेशन मैनेजर के बीच मारपीट की नौबत पैदा हो गई. उल्लेखनीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 8:04 AM

बांकुड़ा : जिले के विष्णुपुर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर रेल कर्मी सुशांत मंडल (40) की मौत के बाद हो गई. गुस्साये स्थानीय िनवािसयों, साथी कर्मियों ने चिकित्सा में िवलंब का आरोप लगाते हुये रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की. सिगनल कर्मियों एवं स्टेशन मैनेजर के बीच मारपीट की नौबत पैदा हो गई. उल्लेखनीय है िक तालडांगरा थाना अंतर्गत साबड़ाकोन का रहने वाला सुशांत विष्णुपुर रेलवे स्टेशन पर सिगनल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. विष्णुपुर आरपीएफ सूत्रों ने बताया िक रात लगभग नौ बजे के करीब विष्णुपुर रेलवे स्टेशन के सन्निकट रेल गेट पर सिगनल ठीक तरह से काम नहीं कर रहा था.

सुशांत उसे ठीक करने गया. पीछे से आ रही गोकुलनगर-विष्णुपुर एक्सप्रेस के धक्के से छिटक कर दूर जा गिरा एवं गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने इसकी खबर स्थानीय जीआरपी और आरपीएफ को दी. आरपीएफ एवं जीआरपी पुिलस घटनास्थल पर पहुंची तो स्थानीय िनवािसयों ने उन पर पथराव शुरू कर िदया. इस कारण रेल कर्मी को अस्पताल ले जाने में असुविधा हुयी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उत्तेजित जनता ने रेलवे स्टेशन प्रांगण में जमकर हंगामा िकया.

प्रतीक्षायल से लेकर स्टेशन कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. दूसरी ओर, सिगनल िवभाग के कर्मियों के साथ स्टेशन मैनेजर की बहस हुई. घटना की खबर पाकर गुरुवार को आद्रा डिवीजन के सीनियर अधिकारियों ने विष्णुपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंंचकर स्थिति का जायजा लिया. स्टेशन मैनेजर अंजत मंडल के अनुसार रेल कर्मी की दुर्घटना में मौत के बाद स्थानीय िनवािसयों ने स्टेशन प्रांगण में तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी आद्रा डिवीजन के अधिकारियों को दी गयी. डीआरएम अंशुल गुप्ता ने कहा िक एडीआरएम को घटना की जांच का दायित्व सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version