बीसीडीए का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

आसनसोल. बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आसनसोल जोनल कमेटी का वार्षिक अधिवेशन स्थानीय डूरंड रेल कॉलोनी स्थित पूर्व रेलवे के विवेकानंद इंस्टिच्यूट में गुरुवार को संपन्न हुआ. राज्य कमेटी सदस्य सह बर्दवान जिला सचिव अमित राय, बर्दवान जिला अध्यक्ष तमाल बनर्जी, राज्य सांगठनिक सचिव सजल बनर्जी, हावड़ा जिला के अध्यक्ष कंचन चटर्जी, आसनसोल जोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 8:07 AM
आसनसोल. बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आसनसोल जोनल कमेटी का वार्षिक अधिवेशन स्थानीय डूरंड रेल कॉलोनी स्थित पूर्व रेलवे के विवेकानंद इंस्टिच्यूट में गुरुवार को संपन्न हुआ.
राज्य कमेटी सदस्य सह बर्दवान जिला सचिव अमित राय, बर्दवान जिला अध्यक्ष तमाल बनर्जी, राज्य सांगठनिक सचिव सजल बनर्जी, हावड़ा जिला के अध्यक्ष कंचन चटर्जी, आसनसोल जोन के अध्यक्ष तपन दां, सचिव सौतम बनर्जी सहित आसनसोल, कुल्टी, रानीगंज, बराकर, बर्नपुर से बड़ी संख्या में केमिस्ट और फॉमेर्ंसिस्ट शामिल थे.
वर्तमान समय में केमिस्टों के सामने बढ़ रही चुनौतियों व व्यावसायिक समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी. आने वाले समय में केमिस्ट को चिकित्सा का भी अधिकार दिये जाने पर चर्चा की गयी.
बर्दवान जिला सचिव श्री राय ने कहा कि औषधि दुकानदारों को हमेशा सतर्क होकर सेवा कार्य करना पड़ता है. एक भी गलत औषधि देने से मरीज की जान जाने का खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ता है. कई दुकानदारों के विरुद्ध कोर्ट में मामले चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन समस्यआों के समाधान के लिए न सिर्फ व्यापक एकता बनानी होगी, बल्कि इसके लिए आंदोलन भी करना होगा.

Next Article

Exit mobile version