23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 43 के कई इलाकों में हो रही प्रदूषित पानी की सप्लाई

पाइप क्षतिग्रस्त होने से कीड़े, शैवाल गिरते हैं नलों के टैप से नालियों की सफाई नहीं, कूड़ेदान के बिना यत्र-तत्र है गंदगी आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 43 के विभिन्न इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव से नागरिकों का बुरा हाल है. कदम तल्ला गोधुली बाइ लेन की निवासी नफीसा जालान, गुड़िया […]

पाइप क्षतिग्रस्त होने से कीड़े, शैवाल गिरते हैं नलों के टैप से
नालियों की सफाई नहीं, कूड़ेदान के बिना यत्र-तत्र है गंदगी
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 43 के विभिन्न इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव से नागरिकों का बुरा हाल है.
कदम तल्ला गोधुली बाइ लेन की निवासी नफीसा जालान, गुड़िया खान, फिरदौश आलम आदि ने बताया कि नगर निगम बोर्ड में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व तीन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किया पर इलाके की समस्याओं में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हो पाया है. बुनियादी सुविधा न होने के कारण नारकीय स्थिति में रहने की स्थिति बनी हुयी है.
घरों का कूड़ा फेंकने के लिए डस्ट बीन नहीं होने के कारण लोग जहां तहां कुड़ा कचड़ा फेंकने को बाध्य हैं. स्थानीय पार्षद आशा शर्मा को भी समस्या से अवगत कराया गया. गंदगी साफ करने वाले सदस्य और झाड़ू लगाने वाले निगम के सफाई कर्मी नागरिकों के आग्रह के बाद भी ठीक से सफाई नहीं करते हैं.
फातना बीबी ने बताया कि घर की नालियां जाम हैं. बदबू से नालियों के पास से गुजरना भी दुश्वार होता है. नालियों की सफाई खुद करनी पड़ती है. रजीया खातून, मैजू निशा ने बताया कि सफाई कर्मी ठीक से सफाई नहीं करते हैं. जल्दबाजी में झाड़ू लगा कर निकल जाते हैं. अपने घर के निकट की गंदगी खुद से ही साफ करना विवशता है. गली की स्ट्रीट लाइट चार दिनों से नहीं जल रही है. इलाके में और लाइट लगाये जाने की जरूरत है. पानी कम आता है. वह भी लो प्रेशर के साथ आता है जिससे इलाके वासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. पुरूष काम काज के सिलसिले में घर से निकल जाते हैं इस कारण महिला होने के कारण दूर दराज से पानी भी नहीं ला पाती हैं. बोतल मसजिद निवासी शहनाज खातून, आलिया बीबी आदि ने बताया कि नल में पानी एक बार आता है. वह भी एक घंटे के लिए.
गर्मियों में भरपूर पानी नहीं मिल पाता है. एक घंटा पानी आने पर मोहल्ले वाले बारी बारी से एक एक दिन बांट कर पानी लेते हैं. मसजिद बाड़ी लेन निवासी रीहाना खातून ने बताया कि पर्याप्त पानी नहीं आता है. जो सप्लाई होता है, उसमें भी गंदगी, शैवाल और छोटे छोटे कीड़े आते हैं. उसी पानी को पीने के लिए बाध्य हैं. पानी पीने से इलाके के कई बच्चे बीमार पड़ गये हैं. संभवत: पाइप के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यह स्थिति बनी है. पार्षद आशा शर्मा ने बताया कई इलाकों में पाइप लाइन बदला जा रहा है, पानी में कीड़ा मिलने के मामले की जानकारी उन्हें नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें