पिकअप वैन व ऑटो में भिड़ंत, एक की मौत

बराकर : बेगुनिया-डिसरगढ़ रोड स्थित काठपुल के निकट तेज गति से जा रही पिकअप वैन एवं यात्रियों से भरे ऑटो के बीच बुधवार को भिड़ंत होने से एक यात्री की मौत हो गयी. जबकि चार सवार गंभीर रुप से घायल हो गये. पिकअप वैन भाग निकली. ऑटो चालक वान छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 7:27 AM
बराकर : बेगुनिया-डिसरगढ़ रोड स्थित काठपुल के निकट तेज गति से जा रही पिकअप वैन एवं यात्रियों से भरे ऑटो के बीच बुधवार को भिड़ंत होने से एक यात्री की मौत हो गयी. जबकि चार सवार गंभीर रुप से घायल हो गये. पिकअप वैन भाग निकली. ऑटो चालक वान छोड़ कर फरार हो गया.
स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए इसीएल के सांकतोड़िया अस्पताल में दाखिल कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार बेगुनिया ऑटो स्टैंड से यात्रियों को लेकर ऑटो डिसरगढ़ की ओर जा रही थी. जबकि डिसरगढ़ की ओर से तेज रफ्तार से पिकअप वैन आ रही थी. काठपुल के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. ऑटो में सवार यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये. पिकअप वैन का चालक वाहन लेकर भाग निकला.
इधर ऑटो के घायल यात्रियों की चीख पुकार शुरू हो गयी. स्थानीय निवासी तथा सड़क से गुजर रहे यात्रियों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी तथा बचाव कार्य शुरू किया. नदीघाट डिसरगढ़ निवासी विकास पटनायक (45) को गंभीर हालत में सांकतोड़िया अस्पताल में भरती कराया गया. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. उनकी पत्नीभी इस घटना में गंभीर रुप से घायल हो गयी. उन्हें भी सांकतोड़िया अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
अन्य घायलों में सालतई निवासी अखिल बाउरी का पैर टूट गया. सालतोड़ा निवासी संजीव अग्रवाल का सर फट गया तथा कमर की हड्डी टूट गयी. टुंपा बाउरी एवं शिवानी बाउरी भी घायल हो गयी. घटनास्थल पर बराकर फांड़ी प्रभारी विजय दलपति एवं सहायक प्रभारी एन खान पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया. ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. ऑटो चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पिकअप वैन चालक घटनास्थल से वाहन लेकर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version