26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

फोर जी लागू करने पर बीएसएनएल उदासीन

आसनसोल : दस मई को बीएसएनएल में होने वाले देशव्यापी यूनियन सदस्यता सत्यापन अभियान को लेकर सदस्यों को उत्साहित करने के लिए बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के पश्चिम बंगाल के केंद्रीय सचिव अनिमेष मित्र ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे में आसनसोल मंडल अंतर्गत विभिन्न एक्सचेंजों में चार जन सभाओं को संबोधित किया. श्री मित्र सुबह […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

आसनसोल : दस मई को बीएसएनएल में होने वाले देशव्यापी यूनियन सदस्यता सत्यापन अभियान को लेकर सदस्यों को उत्साहित करने के लिए बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के पश्चिम बंगाल के केंद्रीय सचिव अनिमेष मित्र ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे में आसनसोल मंडल अंतर्गत विभिन्न एक्सचेंजों में चार जन सभाओं को संबोधित किया.
श्री मित्र सुबह ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से रानीगंज पहुंचे. वहां टेलीफोन एक्सचेंज परिसर में यूनियन कर्मियों को संबोधित किया.
दोपहर को कुमारपुर (आसनसोल) स्थित टेलीफोन एक्सचेंज पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की. सदस्यता सत्यापन के लिए रणनीति तय की. उन्होंने कहा कि देश में बीएसएनएल के 1.64 लाख कर्मचारी है. स्थायी कर्मियों में (ग्रुप सी एवं डी ) यूनियन के 90 हजार सदस्य हैं. आसनसोल मंडल में 378 सदस्य हैं. बाकी कर्मी अठारह संगठनों के सदस्य हैं. सत्यापन में यह तथ्य उभर कर आना चाहिए.
उप महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच कर उप महाप्रबंधक केएस अच्युतरमण से मुलाकात की. इसके बाद तीसरे तल्ले में यूनियन कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले यूनियन का गठन हुआ था. संस्थान के अस्तित्व को बचाये रखने और कर्मियों के हक और हितों के लिये यूनियन हमेशा से संघर्षरत रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घाटे में चल रहे संस्थानों के शेयर बेचने के निर्णय का यूनियन विरोध जारी रखेगी. कंपनी के सीएमडी आगामी जनवरी, 2017 में समाप्त हो रहे कर्मियों के वेज एग्रीमेंट को लागू करने में सहमति नहीं दे रहे, वे 2019 में अपनी सहमति दे रहे है जिसका विरोध जारी रहेगा.
विगत दो सालों में कंपनी की आय में 672 करोड़ रुपये सालाना औसत की बढ़ोत्तरी हुई है. यह कर्मियों के अथक परिश्रम का नतीजा है. इसलिए श्रमिकों की मांग पूरी की जानी चाहिए. उन्होंने प्रबंधन के फोर जी लांचिंग के बारे में उदासीनता की चर्चा करते हुए कहा कि संचार के क्षेत्र में ग्राहकों को नित नवीनतम परिसेवा देने की ओर निजी कंपनियां अग्रसर हैं.
बहुत सी कंपनियां फोर जी लांच कर रही हैं. पर बीएसएनएल फोर जी लांचिंग को लेकर कोई योजना नहीं बना रही है. प्रबंधन द्वारा कर्मियों को दो अंक का बोनस दिये जाने की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रबंधन जवाब दे कि इस बोनस का आधार क्या है? आसनसोल मंडल के सचिव सुब्रत मिश्र, सह सचिव रामाधार सिंह, शाखा सचिव सुभाष बोस, सूरज विश्वकर्मा आदि उनके साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels