Advertisement
सौरभ गांगुली बने बर्नपुर सीमेंट के ब्रांड एंबेसडर
आसनसोल : जीत के लिए जज्बा जरूरी है. विश्वसनीयता, इमानदारी व समय प्रबंधन की योग्यता कामयाबी की कुंजी है. बर्नपुर सीमेंट की ओर से कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में सौरभ गांगुली ने ये बातें कहीं. उन्होंने बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड (बीसीएल) के प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया को कार्य के प्रति समर्पित टीम लीडर बताया. साथ ही […]
आसनसोल : जीत के लिए जज्बा जरूरी है. विश्वसनीयता, इमानदारी व समय प्रबंधन की योग्यता कामयाबी की कुंजी है. बर्नपुर सीमेंट की ओर से कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में सौरभ गांगुली ने ये बातें कहीं.
उन्होंने बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड (बीसीएल) के प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया को कार्य के प्रति समर्पित टीम लीडर बताया. साथ ही इस कंपनी से जुड़ने की वजह भी श्री गुटगुटिया के मजबूत इरादों व बेहतरीन गुणों से सम्मिलित व्यक्तित्व को बताया. उनके निर्णय लेने की क्षमता व विजन से वह काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा िक उन्हें पूरा विश्वास है कि श्री गुटगुटिया के नेतृत्व में कुछ वर्षों में बीसीएल भारत की नंंबर वन कंपनी में शुमार होगी. इस अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तान व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष श्री गांंगुली ने कपंनी की बेबसाइट का भी उद्घाटन किया.
बर्नपुर सीमेंट लिमिटेड ने सौरभ गांगुली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.बुधवार को बीसीएल की ओर से श्री गांगुली के सम्मान में एक पांच सितारा होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के सुपर स्टॉकिस्ट, डीलर, सेल्स टीम, सेल्स प्रमोटर व कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. उल्लेखनीय है िक बर्नपुर सीमेंट ने औद्योगिक क्षेत्र में ही नहीं, अपितु सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में भी ग्रीन आसनसोल, क्लीन आसनसोल के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य व खेलकूद में काफी काम किया है.
कंपनी की ओर से इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अशोक गुटगुटिया के साथ कॉरपोरेट अफेयर व कम्यूनिकेशन के इंद्रनील दत्त, निदेशक ऋषभ गुटगुटिया, प्रेम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विशाल केडिया व सेल्स प्रमोटर टीम के प्रमुख सरोज सिंंह, एसके ओझा, तरुण डॉन, आशीष कटारी, चंदन सिंह, अनिर्वाण चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement