पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ाया

दुबराजपुर की घटना, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज एसआइ अमित चक्रवर्ती हत्याकांड के आरोपी को ला रही थी पुलिस स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज पानागढ़ : बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना अंतर्गत ख्याज मुहम्मदपुर गांव में पुलिस अवर निरीक्षक अमित चक्रवर्ती हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही पुलिस टीम के वाहन पर अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 8:07 AM
दुबराजपुर की घटना, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
एसआइ अमित चक्रवर्ती हत्याकांड के आरोपी को ला रही थी पुलिस
स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज
पानागढ़ : बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना अंतर्गत ख्याज मुहम्मदपुर गांव में पुलिस अवर निरीक्षक अमित चक्रवर्ती हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही पुलिस टीम के वाहन पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस दौरान बमों का उपयोग किया गया. पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. इसी बीच मची अपरा-तफरी का लाभ उठा कर आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला. इस संबंध में पुलिस कर्मियों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
दुबराजपुर के पुलिस निरीक्षक अरुप कुमार सरकार ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एसआइ अमित चक्रवर्ती हत्याकांड का फरार आरोपी ख्याज मुहम्मद पुर गांव में छिपा हुआ है. पुलिस टीम ने रणनीति बना कर छापेमारी की तथा फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उसे साथ लेकर पुलिस टीम लौट रही थी. रास्ते में घात लगा कर आरोपी के सहयोगी अपराधियों ने पुलिस वाहन पर बमबाजी शुरू कर दी. इसके बाद वाहन में मौजूद पुलिस कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी. उन्होंने जवाबी कार्रवाई की. लेकिन मौके पर मची अफरा-तफरी का लाभ उठा कर गिरफ्तार आरोपी भागने में सफल हो गया.
कुछ पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आयी. स्थानीय थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस फरार आरोपी व हमलावर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस घटना में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को देखते हुए ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version