वार्ड 43 में जाम पाइपों की सफाई होने से हुई सुविधा
आसनसोल : वार्ड संख्या 43 अंतर्गत राहा लेन, मसजिद बाड़ी लेन, नापीत पाड़ा, बोतल मसजिद में लंबे समय से पाइप लाइन जाम की समस्या को दूर करने के लिए आसनसोल नगर निगम से इंजीनियरों की टीम ने शनिवार को सर्वे कर पाइप लाइन की सफाई करवायी. पाइप लाइन को खुलवा कर उसकी सफाई की गयी. […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 43 अंतर्गत राहा लेन, मसजिद बाड़ी लेन, नापीत पाड़ा, बोतल मसजिद में लंबे समय से पाइप लाइन जाम की समस्या को दूर करने के लिए आसनसोल नगर निगम से इंजीनियरों की टीम ने शनिवार को सर्वे कर पाइप लाइन की सफाई करवायी. पाइप लाइन को खुलवा कर उसकी सफाई की गयी. इलाकों में निगम द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की गयी.
स्थानीय पार्षद आशा शर्मा ने बताया कि लंबे समय से इलाके में व्याप्त पेय जल, लाइट, सफाई की बुनियादी समस्याओं से मेयर जितेन्द्र तिवारी को अवगत कराया गया था. उनके निर्देश पर बोरो संख्या चार से इंजीनियर पार्थो मंडल ने टीम के साथ पहुंच कर जाम पड़े पाइप लाइन को साफ किया. घांटी गली बाजार का पाइप पूरी तरह सड़ गया था.
इससे पानी बह कर रास्ते में ही बर्बाद हो जा रहा था. इसे बदला गया और सड़े पाइप के जगह पर नया पाइप लगाया गया. इससे पानी का प्रेशर बढ़ गया. वार्ड अंतर्गत राहा लेन, घांटी गली, नुरूद्दीन रोड, कदम तला, पंडित ब्रदर्स स्थानों के अंधेरे गलियों और चौराहों पर 35 स्ट्रीट लाइट लगाये गये.