सीबीएसइ, आइसीएसइ ने जारी किया इससे संबंधित गाइड लाइन

सावधानी. नामांकन के पहले कर लें स्कूलों की पूरी जांच पड़ताल आसनसोल : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित हो गया. इसके तीन दिन पहले ही आइसीएसइ बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. सीबीएसइ का रिजल्ट इसी माह आनेवाला है. रिजल्ट निकलने का दौर शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 8:18 AM
सावधानी. नामांकन के पहले कर लें स्कूलों की पूरी जांच पड़ताल
आसनसोल : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित हो गया. इसके तीन दिन पहले ही आइसीएसइ बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. सीबीएसइ का रिजल्ट इसी माह आनेवाला है. रिजल्ट निकलने का दौर शुरू हो चुका है. इसके साथ ही नामांकन का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ऐसे में उन स्टूडेंट्स के लिए नामांकन लेना थोड़ा कठिन हो जाता है, जब मार्क्‍स कम आते हैं. इससे स्टूडेंट्स बिना सोचे समङो उन स्कूलों में भी नामांकन ले लेते हैं. जिन स्कूलों को सीबीएसइ या आइसीएसइ बोर्ड या राज्य सरकारों द्वारा संचालित परिषदों की मान्यता नहीं मिली होती है.
इस तरह के स्कूलों से स्टूडेंट्स ठगे नहीं जाये या आसानी से ऐसे स्कूलों को गाजिर्यन पक ड़सके, इसके लिए इस बार सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड ने कुछ गाइडलाइन जारी किया है. दोनों ही बोर्ड ने गाजिर्यनों को सोच समझ कर ही स्कूलों में नामांकन करने को कहा है.
स्कूल के नाम चेक करें बोर्ड वेबसाइट पर: बोर्ड के अनुसार कोई भी अभिभावक नामांकन लेने से पहले उस स्कूल के नाम और संबद्धता के बारे में पूरी जानकारी रख लें. कई बार ऐसा होता है जब स्कूल की संबद्धता एक साल के लिए बची होती है. ऐसे में 11वीं में नामांकन स्टूडेंट्स ले भी लेंगे तो उन्हें अगले साल दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में स्कूल की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही नामांकन का प्रयास करें. अगर आपके मार्क्‍स कम आ ये हैं तो घबड़ाये नहीं, कई ऐसे स्कूल हैं जहां कम मार्क्‍सवाले स्टूडेंट्सों का भी नामांकन लिया जायेगा. कई स्कूलों ने नामांकन के लिए एंट्रांस लेने की व्यवस्था की है.
हेल्पलाइन नंबर जारी: गाजिर्यनों की सुविधा के लिए सीबीएसइ ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्प लाइन नंबर पर स्टूडेंट्स या गाजिर्यन स्कूल संबंधित इंक्वायरी कर सकते हैं. हेल्प लआनि नंबर 1800118004 टाल फ्री है. इस पर जब चाहे फोन कर जानकारी ली जा सकती है. वहीं आइसीएसइ बोर्ड ने स्कूल संबंधित जानकारी के लिए ई-मेल करने की सलाह गाजिर्यनों को दी है. बोर्ड के अनुसार स्टूडेंट्स बोर्ड के जोनल ऑफिस के सिटी कोऑर्डिनेटर से भी संपर्क कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए 20 तक प्रश्न
रिजल्ट में कम मार्क्‍स आ गया. बोर्ड परीक्षा में फेल हो गया. एक सब्जेक्ट में कंपार्ट लग गया. इन परिस्थितियों मे ं अक्सरहां छात्र व गार्ङिायन दोनो ही डिप्रेस्ड हो जाते हैं. कई बार ऐसा हाल हो जाता है कि सुसाइड या आत्महत्या जैसी घटना को भी अंजाम दे दिया जाता है. इसको देखते हुए सीबीएसइ ने इस बार रिजल्ट घोषित होने से पहले ही साइकोलॉजिकल काउंसलिंग करवाने का निर्णय लिया है. यह काउंसलिंग स्कूल के माध्यम से की जायेगी.
सीबीएसइ ने इसके लिए तमाम स्कूलों को बोर्ढ से संपर्क करने को कहा है. सीबीएसइ के अनुसार जो भी स्कूल साइकोलॉजिकल काउंसलिंग से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड के पास रजिस्टर्ड होना पड़ेगा. इसके लिए स्कूल को अपना यूजर नेम और पासबर्ड डालना होगा. इसके बाद स्कूल लॉगइन कर पायेंगे. लॉगइन होने के बाद वे अपने फ्रश्नों की सूची बोर्ड को भेज सकते हैं. बोर्ड ने इसके लिए 20 मई तक का समय दिया है. 20 मई तक तमाम स्कूलों को लॉगइन करके प्रश्न भेज देने हैं. बोर्ड ने स्कूलों की मदद के लिए 011-2043635टेलीफोन नंबर दिया है. स्कूल ई-मेल करके भी अधिक जानकारी ले सकते हैं.
इस तरह जांच करें स्कूलों की
बोर्ड वेबसाइट पर स्कूल का नाम देख कर चेक कर सकते हैं.
स्कूल के इंफ्रास्क्ट्रचर की इंक्वायरी स्कूल के वेबसाइट से करें.
स्कूल वेबसाइट पर स्कूल अपडेट जरूर देंखे.
नामांकन लेने से पहले उस स्कूल में पढ़ रहे कुछ स्टूडेंट्सों से स्कूल के बारे में फीडअप लें.
फी स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी अवश्य लें.
टीचर्स की संख्या देखे, तभी नामांकन के बारे में सोचें.
इन चीजों की होगी काउंसलिंग
हर तरह की साइकोलॉजिकल काउंसलिंग
कौन से स्टीम से 11वीं में नामांकन ले.
12वीं के बाद किस फील्ड में और ऑप्शन है?
जेइइ या एआपिीएमटी में नहीं हउआ तो कैसे कैरियर का चुनाव करें?
अपने रिजल्ट का एनालाइसिस कैसे करें?
मार्क्‍स कम आने पर कैरियर को कैसे सही करें.

Next Article

Exit mobile version