टॉप टेन में बांकुड़ा के छह, पुरुलिया के तीन

माध्यमिक रिजल्ट. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित िकया परिणामफल बांकुड़ा : माध्यमिक परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोिषत हो गये. टॉप टेन की सूची में छह िवद्यार्थियों ने स्थान बनाकर बांकुड़ा का परचम लहराया है. तीतास दूबे(द्वितीय), िवशाल गांगुली(पांचवा), अर्ध पाल और परिचय भट्टाचार्य(आठवां), नीलोजन पात्र(नौवा), अर्णव कुंडू(दसवां) स्थान हािसल िकया है. सिमलापाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 8:19 AM
माध्यमिक रिजल्ट. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित िकया परिणामफल
बांकुड़ा : माध्यमिक परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोिषत हो गये. टॉप टेन की सूची में छह िवद्यार्थियों ने स्थान बनाकर बांकुड़ा का परचम लहराया है. तीतास दूबे(द्वितीय), िवशाल गांगुली(पांचवा), अर्ध पाल और परिचय भट्टाचार्य(आठवां), नीलोजन पात्र(नौवा), अर्णव कुंडू(दसवां) स्थान हािसल िकया है.
सिमलापाल मंगलमयी विद्या मंदिर की छात्रा तीतास दुबे ने 682 अंक हासिल कर राज्य में द्वितीय स्थान हािसल िकया है. वह चिकित्सक बनना चाहती है. पिता सौमेंद्र नाथ दुबे लक्ष्मणपुर हाई स्कूल में जीव विज्ञान के शिक्षक हैं.
मां अल्पना दुबे सिमलापाल मंगलमयी विद्या मंदिर में भूगोल की शिक्षिका हैं. तीतास ने कहा िक उम्मीद थी लेिकन इतना अच्छा परिणाम आयेगा विश्वास नहीं हो रहा है. मां अल्पना दुबे ने कहा िक बचपन से ही पढ़ाई में होनहार है. टीवी देखना, खेलना एवं जासूसी किताबें पढ़ना उसका शौक है. तीतास को गणित में 100, भौतिक विज्ञान में 100, जीव विज्ञान में 100, बंगला में 93, अंग्रेजी में 94, इतिहास में 94 और भूगोल में 98 अंक िमले हैं.
ओंदा हाईस्कूल के िवशाल गांगुली ने 679 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान हासिल जिले को गौरवािन्वत िकया है. िवशाल भी डॉक्टर बनना चाहता है. पिता विमान गांगुली केंद्रीय कर्मचारी है एवं मां मुन्ना गांगुली प्राइमरी टीचर है.
विशाल ने कहा िक उसे और अच्छे परिणाम की आशा थी. उसने बंगला में 96, अंग्रेजी में 93, इतिहास में 98, भूगोल में 95, गणित में 100, भौतिक विज्ञान में 100 तथा जीव विज्ञान में 97 अंक हािसल िकया है.
राज्य में आठवां स्थान बांकुड़ा जिला स्कूल के छात्र अर्धपाल (676) ने प्राप्त िकया है. पिता दिनेश्वर पाल सरकारी कर्मचारी है. मां अनिका पाल हाउस वाइफ है. अर्ध की इच्छा डॉक्टर बनने की है.
उसे अंक गणित में 100, भौतिक विज्ञान में 100, जीव विज्ञान में 98, बंगला में 90, अंग्रेजी में 98, इतिहास में 98 तथा भूगोल में 97 अंक प्राप्त हुये हैं. जयपुर थाना अंतर्गत हेटिया हाई स्कूल के छात्र परिचय भट्टाचार्या (676) ने आठवां, जंगल महल के खातड़ा कंगसावती शिशु विद्यालय के छात्र नीलोजन पात्र ( 675) ने नौंवा तथा बांकुड़ा जिला स्कूल के छात्र अर्णव कुंडू(674) ने दसवां स्थान अर्जित कर जिले को गौरवािन्वत िकया है.
तीनों ही चिकित्सक बनना चाहते हैं. बांकुड़ा सदर एसडीओ असीम बाला द्वारा छात्रों को बधाई दी गयी. सभाधिपति अरुप चक्रवर्ती का कहना है कि जिले के िवद्यार्थियों ने मेधा तालिका में स्थान अर्जित कर जिले का नाम गौरवान्वित िकया है. प्रत्येक स्कूलों में परीक्षा परिणाम को लेकर आनंद है.

Next Article

Exit mobile version