ऋत्विक महकमा टॉपर, ब्रतती रनर

उल्लास. माध्यमिक परीक्षा में आसनसोल के कई स्कूलों का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत स्कूलों में बेहतर शिक्षण माहौल व संसाधन न मिलने तथा पठन-पाठन के मोर्चे पर उदासीनता के कारण इस बार भी अधिसंख्य हिंदी माध्यम स्कूल माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन न कर सके. आर्य समाज संचालित तीन स्कूलों को छोड़ दें तो तमाम सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 8:21 AM
उल्लास. माध्यमिक परीक्षा में आसनसोल के कई स्कूलों का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत
स्कूलों में बेहतर शिक्षण माहौल व संसाधन न मिलने तथा पठन-पाठन के मोर्चे पर उदासीनता के कारण इस बार भी अधिसंख्य हिंदी माध्यम स्कूल माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन न कर सके. आर्य समाज संचालित तीन स्कूलों को छोड़ दें तो तमाम सरकारी हिंदी माध्यम स्कूल अपनी साख भी नहीं बचा पाये.
आसनसोल. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया.आसनसोल महकमा के परीक्षार्थियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. आरके मिशन हाइ स्कूल सहित आर्य समाज संचालित हिंदी माध्यम के सभी तीन स्कूल इसमें शामिल हैं. आरके मिशन हाइ स्कूल के छात्र ऋत्विक मंडल ने 674 अंक हासिल कर राज्य में दसवां स्थान हासिल किया. वे आसनसोल महकमा में भी टॉपर रहे हैं. दूसरी ओर बर्नपुर के सुभाषपल्ली विद्या निकेतन (गल्र्स) की परीक्षार्थी ब्रतती दे ने 673 अंक हासिल किया है. वह राज्य में 11वें तथा महकमा में टॉप दूसरे स्थान पर है.
हिंदी माध्यम स्कूलों में आर्य समाज संचालित तीनों स्कूलों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है. डीएवी हाइ स्कूल में 129 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. 578 अंक लेकर राहुल कुमार यादव टॉपर बने हैं. जबकि दयानंद विद्यालय के 139 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. 552 अंक लेकर आशीष वर्णवाल स्कूल टॉपर बने हैं. जबकि आर्य कन्या बालिका विद्यालय की सभी 101 परीक्षार्थियों ने सफलता के झंड़े फहराये हैं. 576 अंक लेकर तनु श्री स्कूल टॉपर हुयी है.
अधिसंख्य हिंदी माध्यम स्कूलों के रिजल्ट बांग्ला माध्यम के स्कूलों की तुलना में कमजोर रहे हैं. आसनसोल नगर निगम संचालित इकलौते हिंदी माध्यम हाइ स्कूल आगा बेग म्यूनिसिपल हाइ स्कूल का परिणाम काफी खराब रहा है. राजनीति के कारण इस स्कूल को हो रही क्षति इस रिजल्ट के साथ ही मुखर होकर सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version