बर्दवान में मिलेंगी सबसे अधिक सीटें

दुर्गापुर : भारतीय जनता पार्टी ने दुर्गापुर के िसटी सेंटर में कार्यशाला आयोिजत की. इसमें बर्दवान, पुरुिलया, बांकुड़ा और वीरभूम के प्रार्थी, चुनाव एजेंट, िवधानसभा इंचार्ज समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुये. मौके पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, सचिव अमल चट्टोपाध्याय, सुब्रत चटर्जी आिद उपस्थित थे. इस दौरान दिलीप घोष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 8:34 AM
दुर्गापुर : भारतीय जनता पार्टी ने दुर्गापुर के िसटी सेंटर में कार्यशाला आयोिजत की. इसमें बर्दवान, पुरुिलया, बांकुड़ा और वीरभूम के प्रार्थी, चुनाव एजेंट, िवधानसभा इंचार्ज समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुये. मौके पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, सचिव अमल चट्टोपाध्याय, सुब्रत चटर्जी आिद उपस्थित थे.
इस दौरान दिलीप घोष ने कहा िक 19 मई को चमत्कार होगा. राज्य में भाजपा को भारी सफलता मिलेगी. आश्चर्यजनक परिणाम आयेगा. पार्टी सरकार बनाने में अहम भूिमका निभायेगी.
सीटों की संख्या दहाई में जायेगी. बर्दवान में सबसे अधिक सीटें िमलेंगी. आसनसोल में सभी पांच सीटों पर भाजपा की जीत होगी.
श्री घोष ने ममता सरकार पर हमला करते हुये कहा िक आम आदमी को प्रशासन पर भरोसा नहीं है. गणतंत्र का रूप ही बदल गया है. लोग निडर होकर मतदान नहीं कर पा रहे हैं. यादवपुर घटना का उल्लेख करते हुये इसकी जमकर निंदा की. उन्होंने कहा िक पािकस्तान िजन्दाबाद नारे लगाना देशद्रोह है. राष्ट्र के िलये खतरा है.
इस दौरान उन्होंने पार्टी को मजबूती देने के िलये कार्यकर्ताओं को लगातार सक्रिय रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा िक मतगणना के बाद भी ब्लॉक, पंचायत, नगरिनगम क्षेत्र में कड़ी मेहनत करनी होगी तािक 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा अपना झंडा गाड़ सके. उन्होंने चार िजलों को पार्टी अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों से चुनाव की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर ढंग से काम करने का आदेश िदया.

Next Article

Exit mobile version