पीएफ का चेक होगा आरटीजीएस

कोयलाकर्मियों को सीधे बैंक खाते में पहुंचेगी यह राशि इसीएल व सीएमपीएफ आयुक्त के साथ वार्ता है जारी सांकतोड़िया. इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र ने कहा कि कोयलाकर्मियों की भविष्य निधि की राशि का चेक आरटीजीएस सिस्टम के माध्यम से पूर्व कंपनी कर्मियों को देने की तैयारी चल रही है. इस मुद्दे पर कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 8:36 AM
कोयलाकर्मियों को सीधे बैंक खाते में पहुंचेगी यह राशि
इसीएल व सीएमपीएफ आयुक्त के साथ वार्ता है जारी
सांकतोड़िया. इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र ने कहा कि कोयलाकर्मियों की भविष्य निधि की राशि का चेक आरटीजीएस सिस्टम के माध्यम से पूर्व कंपनी कर्मियों को देने की तैयारी चल रही है. इस मुद्दे पर कंपनी के अधिकारियों ने सीएमपीएफ आयुक्त से चर्चा की है.
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होते ही कर्मियों के नाम से चेक निर्गत होते ही उसकी राशि पूर्व कर्मियों के खाते में चली जायेगी.कार्मिक निदेशक श्री पात्र ने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से पूर्व कर्मियों को कोलियरी, क्षेत्रीय कार्यालयों या मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इस प्रक्रिया से भुगतान के समय में भी काफी कमी आयेगी.
इस समय सीएमपीएफ से चेक कटने के बाद भी चेक काफी समय तक संबंधित अधिकारी या क्लर्क के टेबुल पर पड़ा रहता है. वहां से डिस्पैच होकर कोलियरी कार्यालय जाता है. कई कोलियरियों से पूर्व कर्मियों को चेक देने के एवज में जबरन वसूली किये जाने की भी शिकायत मिलती रहती है. नयी व्यवस्था लागू होने से इन तमाम तरह की गड़बड़ियों पर स्वत: रोक लग जायेगी.
सीएमपीएफ आयुक्त एके अग्रवाल ने कहा कि भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए मौजूदा व्यवस्था में बदलाव जरूरी है. कोल इंडिया की कई अनुषांगिक कंपनियों में नयी व्यवस्था लागू हो गयी है.
इस सिस्टम से पूर्व कर्मियों की राशि सीधे उनके बैंक खाते में चली जाती है. इसीएल मुख्यालय से कर्मियों से संबंधित सभी डाटा शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि नयी व्यवस्था लागू की जा सके. उन्होंने कहा कि अधिसंख्य कोयला कर्मियों को आदुनिक बैंकिंग तकनीक की जानकारी ही नहीं है. इस नयी प्रक्रिया के लागू होने तथा उसके फायदे सामने आने के बाद सभी कर्मी इसका लाभ ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version