टेबुल की संख्या 14 से बढ़ा कर 24,20

तैयारी. आसनसोल महकमा के पांच विस क्षेत्रों के रिजल्ट आयेंगे सबसे पहले पूरे राज्य में आसनसोल महकमा के पांच विधानसभा क्षेत्रों के रिजल्ट सबसे पहले निकालने के लिए महकमाशासक ने मतगणना तीव्र गति से करने की व्यवस्था की है. इसके लिए टेबुल की संख्या बढ़ा कर मतगणना कर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 8:36 AM
तैयारी. आसनसोल महकमा के पांच विस क्षेत्रों के रिजल्ट आयेंगे सबसे पहले
पूरे राज्य में आसनसोल महकमा के पांच विधानसभा क्षेत्रों के रिजल्ट सबसे पहले निकालने के लिए महकमाशासक ने मतगणना तीव्र गति से करने की व्यवस्था की है. इसके लिए टेबुल की संख्या बढ़ा कर मतगणना कर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जा रही है. संभावना है कि दोपहर एक बजे तक रिजल्ट जारी हो जायेंगे.
आसनसोल : आसनसोल महकमा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की मतगणना के बाद रिजल्ट संभवत: पूरे राज्य में सबसे पहले आयेगा. इसके लिए निर्वाचन अधिकारी प्रलय रायचौधरी ने अपने स्तर से पहल शुरू की है. पहले से तय व्यवस्था में बदलाव करने का प्रस्ताव दिया गया है.
हर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए टेबुल की संख्या बढ़ायी जा रही है. टेबुल की संख्या 14 से बढ़ा कर 24 तथा 20 किया जा रहा है. इस स्थिति में आसनसोल नॉर्थ व आसनसोल साउथ के रिजल्ट 12 राउंड में तथा कुल्टी, बाराबनी व जामुड़िया विधानसभा के रिजल्ट 13 राउंड में आ जायेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी के पास यह प्रस्ताव भेजा गया है.
संत विंसेंट हाई एंड टेक्निकल स्कूल में आसनसोल महकमा के पांच विधानसभा क्षेत्रों – आसनसोल नॉर्थ. आसनसोल साउथ, कुल्टी, बाराबनी तथा जामुड़िया के मतों की गणना आगामी 19 मई को होनी है. इसके पहले चुनाव अधिकारियों ने मतगणना की पूरी व्यवस्था की थी. मतगणना के लिए निर्धारित व्यवस्था में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग हॉल में मतगणना कराने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए हर एक विधानसभा क्षेत्र को एक हॉल मिलता. इसमें मतगणना के लिए अलग-अलग संख्या में टेबुल लगाने का निर्णय लिया गया था. हर हॉल में 14-14 टेबल लगाने की व्यवस्था थी. यानी एक टेबुल पर एक बूथ के मतों की गणना होगी. इस तरह एक राउंड में 14 बूथों के मतों की गणना होती.
विधानसभा क्षेत्रों में बूथों की संख्या अलग-अलग होने के कारण विधानसभा में मतगणना पूरी होने के लिए अलग-अलग राउंड की जरूरत पड़ती. उदाहरणके लिए आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 279 है. इसके कारण इस विधानसभा में मतगणना 20 राउंड में पूरी होती. इसी तरह आसनसोल साउथ विधानसभा क्षेत्र में 279 बूथ हैं. इसमें भी 20 राउंड में मतगणना पूरी होती. कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में 258 बूथ है. इसके लिए 19 राउंड में, बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में 252 बूथ होने के कारण 18 राउंड में तथा जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में 244 बूथ होने के कारण 18 राउंड में मतगणना पूरी होती.
तीन भवनों में चलेगी मतगणना
महकमा शासक श्री रायचौधरी ने कहा कि सेंट विंसेंट स्कूल परिसर के तीन भवनों में पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी. स्कूल के मुख्य भवन में आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ तथा कुल्टी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी, जबकि पुराने भवन में बाराबनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी. जिमAेजियम हॉल में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी. नयी व्यवस्था के कारण आसनसोल महकमा के इन पांच विधानसभा क्षेत्रों का रिजल्ट सबसे पहले जारी हो सकेगा.
पहले की व्यवस्था में होता विलंब
चुनाव अधिकारी ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था में मतगणना करने पर रिजल्ट जारी होने में काफी समय लगता. आसनसोल के इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना शीघ्र पूरी करने के लिए नयी व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना हॉलों की संख्या एक से बढ़ा कर दो की जा रही है. ताकि अधिक से अधिक टेबुल लगाये जा सके. पोस्टल मतों की गणना के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक टेबुल होगा.
सामान्य मतों की गणना के लिए आसनसोल नॉर्थ व आसनसोल साउथ विधानसभा क्षेत्रों के दो हॉलों में कुल 24 टेबुल लगाये जायेंगे. इस तरह मात्र 12 राउंड में ही इन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पूरी हो जायेगी. इसी तरह कुल्टी, बाराबनी व जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र को दो हॉलों में कुल 20 टेबुल लगाये जायेंगे. इस तरह 13 राउंड में मतगणना पूरी हो जायेगी. हर हॉल में निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी उपलब्ध रहेंगे. जो पूरी मतगणना की देखरेख करेंगे. कोई भी शिकायत होने पर उसका त्वरित निष्पादन किया जायेगा.
मतगणना का रिजल्ट दिखेगा स्क्रीन पर
श्री रायचौधरी ने बताया कि मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के बाहर लगे विशाल स्क्रीन लगाया जायेगा. उस स्क्रीन पर हर विधानसभा में मतगणना के बाद की अद्यतन स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी. प्रत्येक विधानशबा क्षेत्र के हर राउंड के मतगणना के आंक ड़ें मीडिया सेंटर में मौजूद रहे मीडियाकर्मियों को उपलबअद कराये जायेंगे. सेंटर के बाहर लगे स्क्रीन पर भी यह दिखेगा. बाहर रहे लोगों को लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी मिलती रहेगी. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. सात बजे काउंटिंग एजेंटों को मतगणना स्थल पर रिपोर्टिग करनी पड़ेगी. पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी. इसके बाद सामान्य मतों की मतगणना होगी.
वाहनों के प्रवेश पर लगेगी रोक: उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन मतगणना स्थल के समक्ष मुख्य सड़क पर नो इंट्री लगेगी. मतगणना सेंटर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सौमित्र मोहन के निर्देश के अनुसार सभी वाहन परिसर से बाहर रहेंगे. इस आदेश के दायरे में जिला निर्वाचन अधिकारी का भी वाहन आयेगा.

Next Article

Exit mobile version