अनशनकारियों ने ठुकराया मेडिकल सहायता का प्रस्ताव

बर्नपुर : आइएसपी के टनेल गेट पर मृत व मेडिकल अनफिट कर्मियों के आश्रितों के नियोजन की मांग के समर्थन में जारी बेमियादी भूख हड़ताल गुरुवार को भी जारी है. जिसमें साधना राय, पूनम कुमारी, मिठू मुखर्जी, हेमंत देवी, किरन देवी, मनोज यादव, विरेश चंद्र नंदी, सोनू प्रसाद, प्रदीप नाथ, सचिन मिश्र, मंजू देवी, तुहीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 7:41 AM
बर्नपुर : आइएसपी के टनेल गेट पर मृत व मेडिकल अनफिट कर्मियों के आश्रितों के नियोजन की मांग के समर्थन में जारी बेमियादी भूख हड़ताल गुरुवार को भी जारी है. जिसमें साधना राय, पूनम कुमारी, मिठू मुखर्जी, हेमंत देवी, किरन देवी, मनोज यादव, विरेश चंद्र नंदी, सोनू प्रसाद, प्रदीप नाथ, सचिन मिश्र, मंजू देवी, तुहीन कांति चटर्जी, विपद बरन दास सहित कुल 18 आश्रित शामिल हैं.
सनद रहे कि कुल 21 आश्रितों ने भूख हड़ताल शुरू की थी. लेकिन अमरजीत कौर, पूनम देवी, रमा रानी सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल होना पड़ा है.
उन्होंने वहां दवा खाने से इंकार कर दिया. अस्पताल में इनकी चिकित्सा के दौरान स्लाइन भी दिया गया. श्री यादव ने कहा कि प्रबंधन ने बुधवार तक कोई सुध ही नहीं ली. लेकिन गुरुवार को प्रबंधन की ओर से मेडिकल सहायता की पेशकश की गयी थी. जिसे उनलोगों ने लेने से मना कर दिया. पूनम देवी और रमा रानी सिंह पुन: हड़ताल में वापस लौट आई. आइएसपी के जन संपर्क अधिकारी भाष्कर कुमार ने इस मुद्दे को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की.
घर की छत से गिर कर मौत: आसनसोल. सालानपुर थाना अंतर्गत सालानपुर ग्राम निवासी कंचन बाउरी (29) की मौत अपने घर की छत से नीचे गिरने से हो गयी. सूत्रों ने बताया कि छत पर कार्य करने के दौरान संतुलन खो कर गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. सालानपुर थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version