7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल में इम्प्लाइज यूनियन की भारी जीत

आसनसोल : जीटी रोड स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपमहाप्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को यूनियन सदस्यता सत्यापन के लिए दस मई को हुए मतदान की मतगणना की गयी. विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी. सुबह से ही सभी यूनियनोंके कार्यकर्ता डीजीएम भवन के बाहर जमा थे. मतगणना के दौरान किसी […]

आसनसोल : जीटी रोड स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपमहाप्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को यूनियन सदस्यता सत्यापन के लिए दस मई को हुए मतदान की मतगणना की गयी.
विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी. सुबह से ही सभी यूनियनोंके कार्यकर्ता डीजीएम भवन के बाहर जमा थे. मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के कारण बड़ी संख्या में राज्य पुलिस बल के जवान मतगणना कक्ष के बाहर तथा डीजीएम कक्ष के प्रवेश द्वार के निकट तैनात किये गये थे.
मतगणना में महाप्रबंधक द्वारा अनुमोदित आसनसोल और दुर्गापुर मंडल के बीएसएनएल अधिकारी शामिल थे. डीजीएम कार्यालय के दूसरे तल्ले में सुबह दस बजे से ही मतगणना आरंभ हुयी. मतगणना में बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक एके अच्युतरमण, सहायक महाप्रबंधक स्वपन कुमार दे, एसडीइ विश्वजीत सरकार, मुकुट प्रसाद, अमित चक्रवर्ती, संजय मिश्र, मिलन दास आदि शामिल थे.
डीजीएम कार्यालय में बर्दवान मंडल, दुर्गापुर मंडल, आसनसोल मंडल अंतर्गत छह बूथों रानीगंज, बहुला, दुर्गापुर, कटवा, आसनसोल व बर्दवान में दस मई को हुए मतदान की मतगणना की गयी. दोपहर 12 बजे तक मतगणना कार्य पूर्ण कर लिया गया. मतगणना परिणामों की घोषणा डीजीएम एके अचुतरमण ने की और सबसे ज्यादा मतों से विजयी रहे बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के आसनसोल मंडल सचिव सुब्रत मिश्र को प्रमाण पत्र दिया.
इसके बाद दूसरे तल्ले स्थित बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खुशी मनायी. एक दूसरे को रंग अबीर लगाया गया और बधाई दी गयी. यूनियन के आसनसोल मंडल सचिव श्री मिश्र तथा सह सचिव रामाधार सिंह ने बताया कि मतदान और मतगणना शांति पूर्ण रही.
बीएसएनएल कर्मियों ने यूनियन के प्रति अपनी आस्था दिखायी और यूनियन ने लगातार अपनी जीत बरकरार रखी. भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की. यूनियन हमेशा कर्मियों के सुख दुख में साथ रहती है. उनके हकों व हितों के लिए लड़ती रही है. संगठन के अस्तित्व की लड़ाई में कर्मियों ने यूनियन को मजबूत बनाया है. यह कर्मियों की जीत है.
आसनसोल जिला अंतर्गत तीन मंडलों आसनसोल, दुर्गापुर व बर्दवान के तहत छह बूथों में कुल 873 मतदाताओं में से 852 ने मतदान किया. जिनमें चार वोट रद्द हुए कुल 848 वोट वैध पाये गये. मतगणना में इम्प्लाइज यूनियन को कुल 662 मत, एनओपीटी को 45 मत, एफएनपीटीओ को 45 मत, टीयू को 86 मत, अन्य को दस मत प्राप्त हुए. इम्प्लाइज यूनियन को 576 मतों से जीत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें